Header Ads

ड्राइवर पिता की मदद करने 13 की उम्र में शुरू की सिंगिंग, अाज कमाई लाखों में


ड्राइवर पिता की मदद करने सिंगिंग शुरु करने वाली किरण के गानों की डिमांड आज विदेशों में भी हैं।

गुजराती कल्चर और अर्टिस्टों की ख्याति इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी है। ऐसी ही एक कलाकार हैं, किरण गजेरा, जो अपने भजन लोकगीतों, शादी के गानों के लिए काफी फेमस हैं। अपने ड्राइवर पिता की मदद करने के लिए किरण ने बचपन में ही ठान लिया था कि वो सिंगर बनेंगी। 13 साल की उम्र से सिंगिंग की शुरुआत करने वाली किरण के गानों की आज विदेशों में भी काफी डिमांड हैं। प्रोग्राम के लिए चार्ज करती हैं 70 हजार से 1.50 लाख...
- परिवार की मदद के लिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के बाद किरण को पहले कार्यक्रम के लिए 60 रुपए की फीस मिली थी। 2008 में पारिवारिक समस्या के कारण सिंगिंग छोड़कर परिवार के साथ सूरत में बसी।
- किरण एक वर्ष पहले ही फिर से सिंगिंग क्षेत्र से जुड़ी। हांगकांग जैसे देशों में भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी किरण आज अपनी ऑडी कार से चलती हैं। भजन-शादी समारोह के गीत जैसे प्रोग्राम के लिए वे 70 हजार से 1.50 लाख फीस लेती हैं।