Header Ads

कैटरीना कैफ किसी को नहीं दिखाना चाहेंगी


एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अपकमिंग मूवी 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है। डायरेक्टर अनुराग बासु की इस फिल्म में कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। बता दें कि कैटरीना आज जितनी ग्लैमरस नजर आती हैं, वैसी वे मॉडलिंग या फिर बॉलीवुड डेब्यू के दौरान नहीं दिखती थी। उनकी उस दौरान की फोटोज पर नजर डाले तो उनका अजीबोगरीब लुक देखने को मिलेगा। आज आपको कैटरीना की ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं।14 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग...

1983 को हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा। वैसे, मॉडलिंग के दिनों में कैटरीना काफी अलग दिखती थीं और समय के साथ वो और ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस होती गईं। लंदन में रहते हुए कैटरीना ने मॉडलिंग शुरू की थी। 14 साल की उम्र में उन्होंने गहनों की एक कंपनी के लिए मॉडलिंग की। लंदन में ही फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में देखा और बाद में अपनी फिल्म 'बूम' (2003) के लिए साइन कर लिया। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन वे फिल्ममेकर्स की नजरों में आ गईं। कैट ने 'मैंने प्यार क्यूं किया' (2005), 'हमको दीवाना कर गए' (2006), 'नमस्ते लंदन' (2007), 'पार्टनर' (2007), 'वेलकम' (2007), 'रेस' (2008), 'राजनीति' (2010), 'धूम-3' (2013) 'बार बार देखो' (2016) सहित कई फिल्मों में काम किया है।