Header Ads

'जंजीर' को हुए 44 साल, अब दुनिया में नहीं हैं फिल्म के ये 9 stars


प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी अमिताभ और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘जंजीर’ को रिलीज हुए 44 साल हो चुके हैं। 11 मई 1973 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में पहचान दिलाई। अमिताभ के सिने सफर में ‘जंजीर’ मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बाद बिग बी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।

हालांकि इन 44 सालों में फिल्म में काम करने वाले कई स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें अजीत, प्राण, ओमप्रकाश, सत्येन कप्पू, मैकमोहन और इफ्तेखार समेत कई एक्टर्स शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ‘जंजीर’ के ऐसे ही स्टार्स के बारे में।


अजीत

अजीत ने इस फिल्म में सेठ धरम दयाल तेजा का किरदार निभाया, जो कि फिल्म का प्रमुख विलेन था। 'जंजीर' के बाद अजीत को विलेन के रूप में एक अलग पहचान मिली। बता दें कि फिल्मों में उनकी एंट्री हीरो के रूप में हुई थी। उनका वास्तविक नाम हामिद अली खान था। अजीत अब हमारे बीच में नहीं हैं। 22 अक्टूबर 1998 को 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

प्राण

मशहूर एक्टर प्राण भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 12 जुलाई 2013 को इस दुनिया से रूखसत हो चुके प्राण ने ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन (इंस्पेक्टर विजय खन्ना) के दोस्त शेर खान का किरदार निभाया था। इसमें उनका हुलिया और डायलॉग डिलिवरी पूरी तरह पठानी थी। रोचक बात ये है कि इस फिल्म में पहली बार प्राण ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इसके बाद दोनों स्टार्स की जोड़ी 14 फिल्मों में एक साथ नजर आईं।

ओमप्रकाश

अपने जमाने के नामचीन चरित्र अभिनेता ओमप्रकाश ने 'जंजीर' में ‘डि सिल्वा’ का कैरेक्टर प्ले किया था, जो पुलिस का मुखबिर होता है। पुलिस को खुफिया जानकारी देने का उनका अंदाज एकदम अनोखा था। हर किरदार में खुद को ढाल लेने वाले एक्टर ओमप्रकाश का निधन 21 फरवरी 1998 को 79 साल की उम्र में हुआ।

इफ्तेखार

सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादातर पुलिस की भूमिका अदा करने वाले लाजवाब एक्टर इफ्तेखार ने ‘जंजीर’ में पुलिस कमिश्नर सिंह का रोल प्ले किया था। पुलिस ऑफिसर के रूप में उनकी सधी हुई एक्टिंग और डायलाग डिलिवरी दर्शकों को काफी पसंद आई। 400 फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले इफ्तेखार एक तरह से हिंदी फिल्मों के रियल पुलिस मैन थे। 4 मार्च 1995 को 75 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।

केस्टो मुखर्जी

परदे पर अक्सर शराबी की भूमिका करने वाले एक्टर केस्टो मुखर्जी ने ‘जंजीर’ में ‘गंगू’ नामक शख्स का रोल निभाया था। यही वो किरदार था, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन (इंस्पेक्टर विजय खन्ना) रिश्वत के झूठे आरोप में फंस जाते हैं। ऐसे ही शराबी के रोल में कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले केस्टो मुखर्जी 1985 में इस दुनिया से चल बसे।

गोगा कपूर

‘जंजीर’ में गोगा कपूर ने ‘गोगा’ की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका ये किरदार निगेटिव शेड में था। ऐसे ही कई फिल्मों में सपोर्टिंग विलेन का रोल निभाने वाले गोगा कपूर का 3 मार्च 2011 को मुंबई में निधन हो गया था।

मैक मोहन

एक्टर मैक मोहन ने ‘जंजीर’ में अजीत (सेठ धरम दयाल तेजा) के आदमी का किरदार निभाया था। कई फिल्मों में सपोर्टिंग विलेन का रोल प्ले करने वाले मैक मोहन 10 मई 2010 को 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।

सत्येन कप्पू

एक्टर सत्येन कप्पू ने अपने फिल्मी सफर में कई फिल्मों में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई। 27 अक्टूबर 2007 को इस दुनिया से चल बसे सत्येन कप्पू ने ‘जंजीर’ में पुलिस इंस्पेक्टर का कैरेक्टर प्ले किया था।

गुलशन बावरा

गुलशन कुमार मेहता उर्फ गुलशन बावरा ने फिल्म में एक स्ट्रीट सिंगर का रोल प्ले किया था। वो फिल्म का हिट गाना 'दीवाने हैं दीवानों को ना घर चाहिए' गाते नजर आते हैं। 7 अगस्त, 2009 को 72 साल की उम्र में गुलशन का निधन हो गया।