एकता कपूर को गिफ्ट में मिला 3BHK अपार्टमेंट, 12 करोड़ है कीमत
टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के 42वे बर्थडे पर उन्हें पापा जितेन्द्र की तरह से एक लग्जरी अपॉर्टमेंट मिला है।
टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के 42वे बर्थडे पर उन्हें पापा जितेन्द्र की तरह से एक लग्जरी अपॉर्टमेंट मिला है। जितेन्द्र ने बेटी को साउथ मुंबई वर्ली में एक घर गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत लगभग 12 से 13 करोड़ रु है। ऐसा है एकता का नया अपार्टमेंट...
- 2500 Square feet में फैला एकता का ये नया घर सी फेसिंग है। उनके घर से अरेबियन समुद्र का पूरा नजारा दिखता है।
- उनका ये अपार्टमेंट न्यू वर्ली हाई प्रोजेक्ट यानि ओमकार 1973 के 45वे फ्लोर पर है।
- एकता के घर में 3 बेडरूम, 3 बालकनी, 5 बाथरूम, स्टडी रूम, सर्वेंट रूम, पूजा रूम, स्टोर रूम, 2 पार्किंग और बड़ा सा टेरिस है।
- बता दें, एकता की बिल्डिंग में दीपिका पादुकोण, विराट कोहली, युवराज सिंह, बिजनेस टायकून शिवानी विजय पाटिल, बाबा कल्याणी के अलावा कई और बिजनेसमैन के साथ साथ पॉलीटिशियन किड्स के भी घर हैं।


Post a Comment