फिल्म के प्रमोशन के लिए Topless हुई यह एक्ट्रेस, फिर डिलीट की Photo
काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे टॉपलेस नजर आ रही हैं।
सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में प्रीतो का रोल कर रहीं काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे टॉपलेस नजर आ रही हैं। फोटो में काम्या मिडिल फिंगर के साथ लिपस्टिक भी शो कर रही हैं। बता दें कि काम्या ने यह फोटो 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का चैलेंज' के तहत शेयर की। हालांकि, बाद में उन्होंने इस फोटो को डिलीट कर दिया। क्या है लिपस्टिक अंडर माय बुर्का चैलेंज...
- यह चैलेंज टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की अपकमिंग फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सपोर्ट करने के लिए चलाया है, जो 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
- अब तक एकता कपूर, अनिता हसनंदानी, अदिति भाटिया और दिव्यंका त्रिपाठी सहित कई टीवी सेलेब्स फिल्म के इस कैम्पेन का हिस्सा बन चुके हैं।
- बता दें कि 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में चार अलग-अलग उम्र की महिलाओं की कहानी को बताया गया है, जो बंदिशों को तोड़कर अपनी मर्जी से जिंदगी जीना चाहती हैं। फिल्म में बुर्के को एक प्रतीक बताया है, जिसे ये चारों महिलाएं उतार फेंकना चाहती हैं।
सेंसर बोर्ड था फिल्म के खिलाफ
- सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, उनका कहना था कि फिल्म की कहानी में नारीवादी, गाली-गलौज वाले शब्द, ऑडियो पोर्नोग्राफी और समाज के एक वर्ग से जुड़े कुछ संवेदनशील बातें शामिल हैं इसलिए इस फिल्म को नकारा जाता है। हालांकि, बाद में इसे A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति मिल गई।


Post a Comment