बिग बॉस 11वें सीजन में नजर आ सकती हैं ढिंचैक पूजा
टीवी का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 11 जल्द ही शुरू होने वाला हैं वहीं सलमान खान की होस्टिंग वाले इस शो में इस सीजन के प्रतिभागियों के नाम भी कुछ खास होने वालेे है। अभी हाल ही में कुछ प्रतिभागियों का नाम सामने आया था जिसमें टीवी कुछ फेमस नाम और जाना पहचाना चेहरा था। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि इस शो में एक और शक्स जुड़ने वाला है। आप उसे पहचानते तो हैं लेकिन किसी टीवी शो या फिर रिएलिटी शो में नहीं देखा हैं। हम बात कर रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने उंट पटांग सॉन्ग के चलते सुर्खियां बटोरने वाली ढिंचैक पूजा की। जी हां शायद अपको सीजन 11 में बतौर प्रतियोगी पूजा नजर आ सकती हैं।
बता दें कि पिछले सीजन में सेलिब्रिटी के साथ आम जनता को भी भाग्य लेने का मौका मिला था जिसे इस शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बना रहा था।
ढिंचैक पूजा बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बन सकती हैं। इस शो में इस बार शामिल होने वाले लोगों के नाम चैंकाने वाले हैं। ढिंचैक पूजा अपने उंट-पटांग गाने से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। लोग हंसी मजाक में ही सही ढिंचैक पूजा को सुन रहे हैं। अपने अजीब गाने से बवाल मचाने ढिंचैक पूजा को बिग बॉस का बुलावा आया है। दिल्ली की ढिंचैक पूजा को बिग बॉस में देखना काफी मजेदार होगा।


Post a Comment