Header Ads

अब तक अविवाहित है बॉलीवुड के ये ११ जाने-माने सितारे!हो गए है ४० से भी ऊपर



बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार है जिन्हें अबतक अपनी मनपसंद का जोड़ीदार नहीं मिला है हालांकि उनकी आयु अब ४० से भी उपर हो गयी है|बॉलीवुड में ऐसे कई नायक-नायिकाए है जो किसी कारणवश शादी ही नहीं करना चाहते इनमे से बहोत से नायक नायिकाओ के नाम कई निर्देशक और बड़ी हस्तिओसे जुड़ चुके पर इसकी अभीतक कोई पुष्टि नहीं हुई है| शादी करना या न करना ये सब उनकी मर्जी है पर वो अपने कम में बहोत ही होशियार है और मेहनत और लगन के साथ इन्होने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है|ये है बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने अबतक विवाह नहीं किया है:

१.अमीषा पटेल



इनका पूरा नाम अमीषा अमित पटेल है इनका जन्म ९ जून १९७६ में मुंबई में हुआ था|इस खूबसूरत अदाकारा ने अपना फ़िल्मी सफ़र ह्रितिक रोशन के २००० में फिल्म 'कहो न प्यार है' से शुरू किया था| अब इनकी उम्र लगबग ४० साल है|

२.सुष्मिता सेन



इस नायिका का जन्म १९ नवम्बर १९७५ में हैदराबाद में हुआ थाi इनका नाम अबतक बिल्य्य्वूद के कई बड़े सितारों से जोड़ा जा चूका पर ये अभीतक अविवाहित है इन्होने १९९४ में विश्वसुन्दरी का किताब जीता था|अभी ये २ बच्चियोकी माँ है जिन्हें इन्होने गोद लिया है|

३.नगमा



नगमा का जन्म २५ दिसम्बर १९७४ में हुआ था ये अभीतक हिंदी,तमिल,तेलुगु,मल्यालम,कन्नड़,भोजपुरी,बंगाली ऐसी कई फिल्मो में कम कर चुकी है|इन्होने सलमान खान के साथ १९९०फिल्म बागी से बॉलीवुड में पांव रखा था|इनकी फ़िल्मी सफ़र बहोत ही रोमांचित रहा है और ये अभी ४२ साल की हो चुकी है|

४.एकता कपूर



ये प्रसिद्ध अभिनेता जितेंद्र की बेटी है और इनके भाई तुषार कपूर भी अभने करते है|ये बॉलीवुड की सफल निर्मातीओ में से एक है इन्होने अबतक कई सफल फिल्मे और धारावाहिक बनाई है| इनका जन्म ७ जून १९७५ में हुआ था और उनकी आयु ४२ वर्ष है|

५.साक्षी तन्वर



साक्षी भारतीय धारावाहिकों की पसंदीदा बहुओ में से एक है इन्हें ,कहानी घर घर की,इस धारावाहिक से पहचान मिली इन्होने अभी हाली में आमिर खान के साथ 'दंगल' फिल्म में काम किया जिसके लिए उन्हें बहोत प्रशंसा मिली|ये अभी ४४ साल की है और इनका जन्म १२ जनवरी १९७३ में हुआ था|

६.तब्बू


google
तबस्सुम फातिमा हाशमी जो एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है, विशेषतः तब्बू के नाम से जानी जाती है। साधारणतः उन्होंने हिंदी फिल्मो में काम किया है और साथ ही उन्होंने कुछ इंग्लिश, तेलगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषा की फिल्मे भी की है।इनका जनम ४ नवम्बर १९७१ में हुआ था|इनकी उम्र ४५ है|

७.मिका सिंह



मिका सिंह प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिलेर मेहँदी के सबसे छोटे भाई है|इन्होने बॉलीवुड को काफी बेहतरीन गाने दिए है|इनकी उम्र ४० साल है|राखी सावंत से अपने सबंधो के चलते ये काफी चर्चा में आये थे हालांकि अब ये दिन उप्पल के साथ है|

८.तुषार कपूर



इनका पूरा नाम तुषार जितेंद्र कपूर है ये अभिनेता जितेंद्र और अभिनेत्री शोभा कपूर के बेटे है| इनका जन्म २० नवम्बर १९७६ में मुंबई में हुआ था| इन्होने २००० में आई फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में सफ़र शुरू किया|इनका राधिका अप्ते से सम्बन्ध था|इन्होने लक्ष्य नाम के खुबसूरत बच्चे गोद लिया है|

९.रणदीप हुड्डा



इन्होने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए बहोत संघर्ष किया है और आज इन्हें इसका फल मिल रहा है|इनका जन्म हरयाणा के रोहतक जिले में हुआ था इनके पिताजी पेशे से डॉक्टर और माँ समाजसेविका है| इनका नाम अभीतक कई महशूर अभिनेत्रिओसे जोड़ा जा चूका है जिनमे लीं लैश्रम,सुश्मिता सेन और नीतू शर्मा का नाम शामिल है|

१०.सलमान खान



बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की इसकी वजह कोई नहीं जानता|इनकी उम्र ५१ साल है और इनका जन्म २७ दिसंबर १९६५ में हुआ था|इनका नाम अबतक संगीता बिजलानी,सोमी अली,ऐश्वर्या रॉय,कटरीना कैफ इन सब अदाकारों से जुड़ चूका है|अभी इनका नाम लुलिया वन्तूर के साथ लिया जा रहा है|

११.मुकेश खन्ना



ये एक भारतीय धारावाहिक तथा फिल्म अभिनेता है जिनका जन्म २३ जून १९५८ में मुंबई हुआ था|इनकी आयु अभी ५८ साल है इन्हें शक्तिमान के किरदार के बहोत लोकप्रियता मिली|आज भी लोग इन्हें इसी किरदार से जानते है|बॉलीवुड सितारों के ऐसे रोमांचक किस्सों और तथ्यों के लिए हमें फॉलो करना न भूले|