Header Ads

सलमान ने ठुकराई तो शाहरुख को मिली 'देवदास', शराब पीकर करते थे शूटिंग


डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' की रिलीज को 15 साल हो चुके हैं। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ का अहम रोल था। इसकी शूटिंग के दौरान के कई ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते। मसलन, कहा जाता है कि यह फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।गोविंदा को मिल रहा था फिल्म में रोल...

- 12 जुलाई 2002 को रिलीज हुई यह फिल्म सलमान ने रिजेक्ट कर दी तो भंसाली ने शाहरुख को रोल ऑफर कर दिया और वे 'देवदास' बनने के लिए तैयार भी हो गए।
- इसी फिल्म में एक अन्य महत्वपूर्ण किरदार था चुन्नीलाल, जो जैकी श्रॉफ ने किया था। लेकिन इसके लिए पहले गोविंदा को अप्रोच किया था। इतना ही नहीं, सैफ अली खान और मनोज बाजपयी से भी यह रोल करने को कहा गया था।
फिल्म के म्यूजिक में लगा था ढाई साल का वक्त
- 'देवदास' का म्यूजिक इस्माइल दरबार ने दिया था। लेकिन इसे तैयार करने में ढाई साल का वक्त लगा था। कहा जाता है कि तकरीबन हर गाने को मिक्स करने में 8 से 9 टेक लेने पड़े थे।
- फिल्म के सॉन्ग 'डोला रे डोला' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के कानों से खून बहने लगा था। इसकी वजह थे उनके भारी भरकम झुमके। हालांकि, ऐश्वर्या ने इसकी परवाह किए बगैर पूरा गाना शूट किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने को लिखने में पूरे एक सप्ताह का वक्त लगा था।
मुंबई में शादियों के लिए परेशानी का सबब बन गई थी 'देवदास'
- कहा जाता है कि आमतौर पर किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए 2 से 3 जनरेटर की जरूरत पड़ती है। लेकिन 'देवदास' के लिए 42 जनरेटर इस्तेमाल किए गए थे। फिल्म में इतनी बड़ी संख्या में जनरेटर लगने के कारण यह मुंबई में हो रहीं शादियों के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। फिल्म में 2500 हजार लाइट और 700 लाइटमैन के साथ-साथ अनगिनत जूनियर आर्टिस्ट्स ने काम किया था।
माधुरी दीक्षित ने पहना था करीब 20 लाख का कॉस्टयूम
- कहा जाता है कि फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित ने जो कॉस्टयूम पहना था, उसकी कीमत 15 से 20 लाख के बीच थी।
- यह खबर भी आई थी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित प्रेग्नेंट थीं। लेकिन बाद में यह कोरी अफवाह साबित हुई थी।
शाहरुख ने किरदार में जान डालने के लिए पी शराब
शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर अपने रोल को रियलिस्टिक दिखाने के लिए बहुत एफर्ट लगाए। कई सीन्स फिल्माने के लिए उन्होंने हकीकत में शराब पी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने शूटिंग से पहले कुछ पैग्स लिए थे, जबकि शाहरुख सामान्यत: शराब नहीं पीते हैं।