Header Ads

कैसे पता करें कि आपको डेंगू हुआ है, जानिए इसके 10 संकेत

डेंगू होने पर तेज बुखार के साथ कुछ और सिम्प्टम्स नजर आते हैं।

बारिश के मौसम में डेंगू के पेशेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ती है। आमतौर पर बुखार आने पर हम पहले घर में ही दवाइयां लेकर प्रॉब्लम दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सही वक्त पर डेंगू का इलाज शुरू न होने पर प्रॉब्लम सीरियस भी हो सकती है। क्यों होता है डेंगू ?

जनरल फिजीशियन डॉ. धीरज शुक्ला के मुताबिक डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने के कारण होता है। इस बीमारी से बचने के लिए अभी तक कोई टीका नहीं ढूंढा जा सका है, इसलिए डॉक्टर डेंगू के मच्छर से बचाव को ही बेहतर तरीका मानते हैं। एडीज मच्छर दिन के वक्त काटता है, इसलिए घर में मच्छर बिल्कुल न होने दें। आमतौर पर गमलों, कूलरों और टायर में इकट्ठा हुए साफ पानी में यह मच्छर पनपता है, तो घर या आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न रहने दें।
क्या हैं इसके सिम्प्टम्स?
डॉ. शुक्ला के मुताबिक डेंगू होने पर आम बुखार की तरह ही सिम्प्टम्स होते हैं लेकिन अगर यह बुखार जल्दी ठीक न हो और इसके साथ कुछ और कॉम्प्लिकेशन्स नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। डॉ. शुक्ला बता रहे हैं किस तरह पहचानें कि आपको डेंगू हुआ है...