Header Ads

कैटरीना से मलाइका तक, फिट रहने के लिए इतना पैसा चुकाती हैं ये एक्ट्रेसेस


इस पैकेज में हम आपको बता हैं इंडस्ट्री की टॉप 10 एक्ट्रेसेस के फिटनेस ट्रेनर और उनकी फीस।

14 जुलाई को कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज हो रही हैं। फिल्म में कैटरीना एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। लगभग 14 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव कैटरीना आज भी उतनी ही फिट हैं जितनी डेब्यू फिल्म 'बूम'(2003) के दौरान थी। फिटनेस का खास ख्याल रखने वालीं कैटरीना ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के गाइडेंस में ट्रेनिंग लेती हैं। जिन्हें वो हर महीने लगभग 45000 रु. की मोटी फीस पे करती हैं। वैसे सिर्फ कैटरीना ही नहीं बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो फिट रहने के लिए मोटी रकम खर्च करती हैं। इस पैकेज में हम आपको बता हैं कैटरीना के अलावा इंडस्ट्री की टॉप 9 और एक्ट्रेसेस के बारे में जो फिट रहने के लिए हजारों रु. खर्च करती हैं।

1. मलाइका अरोड़ा

ट्रेनर - अंशुका पारवानी
मंथली फीस - 73000 रु.
43 साल में भी मलाइका अरोड़ा जबरदस्त फिट दिखती हैं। मलाइका फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। बात अगर उनके फिटनेस खर्च की करे हैं। तो वो इंडस्ट्री की फेमस फिटनेस ट्रेनर अंशुका से ट्रेनिंग लेती हैं। जिन्हें वो हर महीने लगभग 73000रु फीस पे करती हैं। बता दें, अंशुका की महज 12 क्लासेस की फीस 36000रु. है।

2. दीपिका पादुकोण

ट्रेनर - यास्मीन कराचीवाला
मंथली फीस - 45000 रु.
जानकार हैरानी होगी कि दीपिका पादुकोण भी कैटरीना कैफ की ही फिटनेस ट्रेनर यास्मीन के गाइडेंस में वर्कआउट करती हैं। जैसा कि सभी जानते हैं दीपिका और कैटरीना की कॉल्ड वॉर चलती है ऐसे में यास्मीन हमेशा दोनों एक्ट्रेसेस की टाइमिंग अलग अलग रखती हैं। देखा जाए तो दीपिका भी हर महीने फिटनेस के लिए 45000 रु. खर्च करती हैं।

3. करीना कपूर

ट्रेनर - नम्रता पुरोहित
मंथली फीस - 65000रु.
करीना की जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित हैं। प्रेग्नेंसी की बाद बढ़े वजह को घटाने के लिए वो नम्रता की ही मदद ले रही हैं। नम्रता की 12 क्लासेस की फीस 32000 रू. है। ऐसे में देखा जाए तो करीना हर महीने उन्हें 65000रु. की मोटी फीस देती हैं।

4. सोनम कपूर

ट्रेनर - राधिका करले
मंथली फीस - 55000रु.
बॉलीवुड में अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वालीं सोनम भी जबरदस्त फिट हैं। सोनम टीनेज में काफी मोटी थीं लेकिन बाद में उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड डेब्यू के लिए वजन घटाया बल्कि तब से अब तक उन्होंने अपना फिगर मेंटेन करके रखा है। सोनम फिटनेस ट्रेनर राधिका की गाइडेंस में वर्कआउट करती हैं। वो राधिका को हर महीने लगभग 55000 रु. पे करती हैं।


6. जैकलीन फर्नांडीज

ट्रेनर - सिंडी जॉर्डेन
मंथली फीस - 30000रु.
जैकलीन की फिटनेस ट्रेनर सिंडी जॉर्डेन हैं। जैकलीन, सिंडी के गाइडेंस में वर्कआउट ट्रेनिंग लेती हैं जिन्हें वो मंथली 30000रु. फीस देती हैं। बता दें, जैकलीन पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो प्लैंक पॉजीशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं।


7. कंगना रनोट

ट्रेनर - नम्रता पुरोहित
मंथली फीस - 65000रु.
कंगना अपने इंटरव्यू में अक्सर बताती हैं कि उन्हें फिट रहना बेहद पसंद है। उनकी रोजाना लाइफ में योगा की अपनी इम्पॉर्टेंस हैं। इसके अलावा वो रैगुलर जिम भी करती हैं। कंगना अपनी फिटनेस पर हर महीने लगभग 65000 रु. खर्च करती हैं।

8. बिपाशा बसु और आलिया भट्ट

ट्रेनर - यास्मीन कराचीवाला
मंथली फीस - 45000रु.
बिपाशा बसु की फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला हैं। बिपाशा, यास्मीन के गाइडेंस में वर्कआउट करती हैं। वो उन्हें मंथली 45000रु. फीस देती हैं। बता दें, बिपाशा बॉलीवुड की मोस्ट फिट एक्ट्रेसेस लिस्ट में शुमार हैं।

9. श्रद्धा कपूर

ट्रेनर - सिंडी जॉर्डेन
मंथली फीस - 30000रु.
श्रद्धा कपूर की फिटनेस ट्रेनर सिंडी जॉर्डेन हैं। श्रद्धा इन्हीं के गाइडेंस में श्रद्धा वर्कआउट ट्रेनिंग लेती हैं। सिंडी की पर डे फीस 2000 के करीब हैं। वहीं वो 12 क्लासेस के 15000रु. और मंथली फीस के तौर पर 30000रु. लेती हैं।