शर्त हारने पर इस अरबपति बिजनेसमैन को बनना पड़ा था एयरहोस्टेस
दुनिया की जानी-मानी कंपनी वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस के मालिक सर रिचर्ड ब्रैनसन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। वर्जिन ग्रुप की 400 कंपनियों के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन साल 2012 में मुंबई की सड़कों पर भी नाचते-गाते दिखे थे। इस समय वे यहां वर्जिन अटलांटिक की मुंबई-लंदन फ्लाइट को री-लॉन्च करने पहुंचे थे। खुशमिजाज रिचर्ड अपनी ड्रामेबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। रिचर्ड का जन्म आज ही के दिन यानी कि 18 जुलाई 1950 को हुआ था। इसी सिलसिले में हम आज आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातों से रू-ब-रू करवा रहे हैं। शर्त हारने पर बनना पड़ा था एयरहोस्टेस...
कुछ साल पहले वो एयर एशिया की एक फ्लाइट में पर्थ से क्वालालांपुर तक एयर होस्टेस बनकर ड्रिंक सर्व करते नजर आए थे।
- रिचर्ड ने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि वो एयर एशिया के चीफ टोनी फनार्ंडीस से शर्त हार गए थे।
- दरअसल, 2010 में अबुधाबी में हुई फॉमरूला वन ग्रान्ड प्रिक्स के दौरान रिचर्ड और टोनी में शर्त लगी थी कि जिसकी टीम हार जाएगी वो दूसरे की एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनकर ड्रिंक सर्व करेगा।
- रिचर्ड शर्त हार गए और अपना वादा पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया। इस दौरान उन्होंने मजाक में टोनी पर ड्रिंक्स की पूरी ट्रे ही गिरा दी थी।

Post a Comment