साड़ी के साथ फुटवेयर को लेकर है कंफ्यूजन, तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शंस
साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल आउटफिट है. ये आपको ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक देती है. परफेक्ट ब्लाउज़ और जूलरी के साथ साड़ी का लुक ही अलग होता है. लेकिन इसके अलावा आपको साड़ी के साथ फुटवेयर भी बहुत ध्यान से चुनने होते हैं. अक्सर हम ये सोचकर कंफ्यूज़ रहते हैं कि साड़ी के साथ क्या फुटवेयर्स पहनें जाएं? देखिए, कुछ ऐसे फुटवेयर्स जो साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे और आपके ग्रेस को और भी बढ़ा देंगे.
कोल्हापुरी चप्पल भी साड़ी के साथ बेहद फबती है. आप फ्लैट, हील्स और वेजेज़ तीनों में कोल्हापुरी कैरी कर सकती हैं.
जूती सिर्फ सूट के साथ ही नहीं, साड़ी के साथ भी अच्छी लगती है. अगर आप कैज़ुअल साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ बिना एम्बेलिश्ड जूती पहनें.
स्ट्रेपी हील्स साड़ी के साथ बेहद जंचती है. हैवी साड़ी के लिए आप एम्बेलिश्ड स्ट्रेपी हील्स लें और रेग्युलर साड़ी के लिए कैज़ुअली हील्स.
स्टिलेटोज़ सिर्फ ड्रेस के साथ ही नहीं, साड़ी के साथ भी बेहद शानदार लगती है. ये साड़ी के लुक को और भी खास बना देती है

Post a Comment