Header Ads

ये हैं सिद्धू की बेटी राबिया, पार्टीज की शौकीन और जीती हैं ऐसी लाइफ


सिद्धू की बेटी का नाम राबिया है। वे भले ही आम लोगों के बीच ज्यादा फेमस न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर आज वे किसी स्टार से कम नहीं हैं। बॉलीवुड और टीवी के दूसरे स्टार किड्स की तरह वे सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन फोटोज में कहीं उन्हें अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते तो कहीं आउटिंग करते देखा जा सकता है।
उभरती फैशन डिजाइनर
राबिया उभरती हुई फैशन डिजाइनर हैं। फिलहाल वो लंदन में फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स डिग्री ले रही हैं। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर के lasalle कॉलेज ऑफ आर्ट्स से भी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। राबिया ने दिल्ली, पटियाला में भी पढ़ाई की है। सोशल मीडिया पर मौजूद राबिया की फोटोज बताती हैं कि वो काफी फैशनेबल हैं। वो पार्टीज की भी शौकीन हैं। वो फैशन डिजाइनर बनने की राह पर हैं, लेकिन उनका ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक किसी मॉडल से कम नहीं। कुछ वक्त पहले उन्हें पेरेंट्स के साथ कपिल के शो पर भी देखा गया था। अपनी मां को वे बेस्ट फ्रेंड मानती हैं।
लंदन में कर रहीं हैं पढ़ाई
- सिद्धू की बेटी राबिया की शुरुआती स्टडीज यादविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला से हुई है।
- 2009 से 2013 के दौरान उन्होंने पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।
- इसके बाद 2013 में राबिया ने सिंगापुर के लसल्ले कॉलेज ऑफ द आर्ट्स में फैशन डिजाइन कोर्स में एडमिशन लिया।
- फिलहाल वो इस्ट्यूटो मारंगोनी कॉलेज लंदन में पढ़ाई कर रही हैं।