Header Ads

अरिजीत सिंह से 'बेबी डॉल' की सिंगर तक, फर्स्ट सॉन्ग ने इन्हें बनाया स्टार



14 जुलाई को कैटरीना और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज हो रही हैं। रिलीज के पहले ही फिल्म के सॉन्ग्स 'उल्लू का पट्ठा', 'गलती से मिस्टेक', 'फिर वही' लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। 'जग्गा जासूस' के ये सारे सॉन्ग्स सिंगर अरिजीत सिंह ने गाए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि पिछले 5 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव अरिजीत पहले ही सॉन्ग फिर मोहब्बत से सुर्खियों में आ गए हैं। 2011 में आई फिल्म 'मर्डर-2' में आया अरिजीत का ये सॉन्ग इतना जबरदस्त हिट हुआ कि उनका करियर चल निकला और वो रातोंरात स्टार बन गए। सिर्फ अरिजीत ही नहीं, सिंगर कनिका कपूर भी अपने पहले सॉन्ग 'बेबी डॉल' से जबरदस्त हिट हुईं। सनी लियोनी पर फिल्माए गए कनिका के इस सॉन्ग ने उन्हें रातोंरात लाइमलाइट में ला दिया। वैसे अरिजीत, कनिका के अलावा भी ऐसे कई सिंगर हैं जो पहले गाने से रातोंरात स्टार बन गए। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं ऐसे 10 सिंगर के बारे में जिन्हें पहले सॉन्ग ने स्टार बना दिया