Header Ads

पतंजलि‍ के साथ बि‍जनेस का मौका, कमाए 1 से 10 लाख प्रति‍माह..



देश में अपने प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पतंजलि आयुर्वेद आपको कंपनी के साथ जुड़कर बिजनेस और नौकरी करने का मौका दे रहा है। इसके तहत आप कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर बन सकते हैं या फि‍र एक सेल्‍समैन, एसओ अथवा एएसएम के तौर पर काम कर कमाई कर सकते हैं। डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटरशि‍प भी तीन तरह की है। कंपनी का कहना है कि‍ जुड़ने के बाद आप 1 से 10 लाख रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं।

1- फूड डि‍वीजन डि‍स्‍ट्रीब्‍यूर

कंपनी को ऐसे लोगों की जरूरत है जो बड़े शहरों और 25 हजार की जनसंख्‍या वाले छोटे कस्‍बों में काम संभाल सकते हों। आप नि‍वेश करने करने की अपनी क्षमता के हि‍साब से कई चीजों के डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटर बन सकते हैं।

2- पर्सनल केयर एंड होम केयर डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटर

इसमें 20 से 25 ब्रांड और तकरीबन 500 प्रोडक्‍ट हैं, जि‍नके डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटर आप बन सकते हैं। जैसे डि‍टरजेंट, साबुन, हेयरऑयल, पेस्‍ट, फेसवॉश, क्रीम, साबुन,गोनाइल वगैरा।

3- बल्‍क सेल डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटर

डि‍स्‍ट्रीब्‍यूर और केटरर जो संस्‍थानों, शादी समारोह या अन्‍य बड़े आयोजनों में समान पहुंचा सकते हैं वह भी जुड़ सकते हैं।

4- जानें डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटर बनने की शर्तें

कंपनी के मुताबि‍क, बडे शहरों में जो लोग डि‍स्‍ट्रीब्‍यूटरशि‍प लेना चाहते हैं उनके पास 25 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ तक की नि‍वेश करने की क्षमता हो और जो लोग छोटे शहरों में यह काम करना चाहते हैं उनके पास 10 लाख तक नि‍वेश करने की क्षमता हो।

5- कहां एप्‍लाई करें

अप्‍लाई करने के लि‍ए आप www.patanjaliayurved.org/distributor पर जाएं और वहां एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें। एप्‍लाई करने के 24 घंटे के भीतर आपको अधि‍कृत पतंजलि‍ प्रति‍नि‍धी की कॉन्‍टेक्‍ट डि‍टेल्‍स मि‍ल जाएंगी।

6- सेल्‍समैन, एसओ और एएसएम

अगर आप नि‍वेश नहीं करना चाहते तो भी आपके पास पतंजलि‍ के साथ जुड़ने का मौका है।कंपनी ऐसे युवाओं की तलाश कर रही है जो सेल्‍समैन, एसओ और एएसएम के तौर पर काम कर सकते हैं।