तारक मेहता का उल्टा चश्मा की छोटी सोनू की वायरल फोटोज
आप सभी ने हिंदी का फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा तो जरूर देखा होगा.इसमें जो सोनू नाम की छोटी सी बच्ची थी उसकी कुछ नई फोटोज इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है.
बता दें कि सोनू का नया लुक भी अब पहले से काफी अलग हो चुका है। जी है, अभी अभी सोनू जिसका असली नाम झील मेहता है ने अपना फोटोशूट करवाया है
से ही ये फोटोज इंटरनेट पर आई, सभी की सभी वायरल हो गई. तारक मेहता का उल्टा चस्मा के मास्टर भिड़े की लड़की 'सोनू' छोटे पर्दे पर बहुत फेमस हुई हैं।
वैसे तो टप्पू सेना के सभी किरदार बहुत ही लोकप्रिय हैं, लेकिन सोनू की लोकप्रियता इन मायनों में काफी ज्यादा और अलग है।
सोनू ने ये शो 13 वर्ष की उम्र में छोड़ दिया था।इसकी वजह थी उनकी पढ़ाई।इसी वजह से उसने शो में काम करना बंद कर दिया और पढाई में ध्यान देने का फैसला किया।


Post a Comment