10वीं की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में दिया बच्ची को जन्म, ऑटोवाला पैसे देकर बनाता था संबंध
राजधानी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है। मुखर्जी नगर इलाके के एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि एक अधेड़ ऑटो चालक बच्ची को रुपये का प्रलोभन देकर उसके साथ रेप कर रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रा के परिजन को बेटी के गर्भवती होने का एहसास नहीं हुआ।
उन्हें लगता था कि किसी बीमारी या गैस की वजह से बच्ची का पेट फूल रहा है। छात्रा के साथ रेप होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग मां और उसकी बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घटना 20 जुलाई की है। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि दसवीं कक्षा की छात्रा ने बच्ची का जन्म दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्रा मुखर्जी नगर इलाके में रहती है और सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। गत 20 जुलाई को उसकी स्कूल में कंपार्टमेंट की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान उसके पेट में दर्द हुआ। बाथरूम में उसने बच्ची को जन्म दिया। स्कूल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि एक अधेड़ ऑटो चालक उसे कभी पांच सौ तो कभी आठ सौ रुपये देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इस तरह वह चार से पांच बार उसके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। कुछ दिन पहले पेट फूलने और दर्द होने की शिकायत करने पर आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। जिसकी वजह से छात्रा को 26 सप्ताह की बच्ची पैदा हो गयी। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस की टीम ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश देकर शुक्रवार को उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 51 वर्षीय अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता के आस पड़ोस में रहता था। छात्रा की नादानी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे रुपये का प्रलोभन दिया और उसके साथ रेप किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Post a Comment