Header Ads

बाहर से खटारा दिखती है ये बस, अंदर के नजारे देख नहीं कर पाएंगे यकीन



बस से ट्रैवल करना काफी थकान भरा काम होता है। लेकिन अगर आपको ऐसे बस से ट्रैवल करने का मौका मिले जो अंदर से आलीशान हो तो? इलिनोइस के ओसवेगो में रहने वाले ल्यूक डेविस कभी अपने परिवार के साथ 1,500 स्क्वायर फीट के घर में रहते थे। लेकिन इस घर को उन्होंने एक पुरानी बस खरीदने के लिए बेच दिया। उन्होंने 2 लाख 60 हजार रुपए में पुरानी बस खरीदी।

अब ल्युक अपनी बीवी रेचल और बेटी शेर्लोट के साथ इसी बस में रहते हैं। इस बस में फैमिली के साथ रहकर अभी तक वो अमेरिका के 31 स्टेट्स घूम चुके हैं। जिस खटारा बस को ल्युक ने खरीदा था, उसे 18 महीने के बाद अंदर से देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। ल्युक ने बस का लुक पूरी तरह बदल दिया है। बस के अंदर एक बेड के अलावा सोफा और किचन एरिया भी मौजूद है। बस की छत पर लगे सोलर पैनल से बस के अंदर की लाइट्स 2 हफ्ते तक जलाई जा सकती हैं। ल्युक और उनकी वाइफ ने 18 महीने तक बस के इंटीरियर पर काम किया। इसके लिए उन्होंने लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए।