दूसरी लड़की से शादी के बाद BF ने GF से कहा- अब हम लिव इन में रहेंगे
नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नाबालिग के अश्लील फोटो फेसबुक पर भी अपलोड कर दिए थे। पीड़ित मंगलवार दोपहर एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी और उसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। दूसरी लड़की से शादी के बाद BF GF से लिव में रहने दबाव बना रहा था।
मुरार थाना टीआई अजय पंवार ने बताया कि 17 साल की नाबालिग को अजय जाटव निवासी सिरोल कॉलोनी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। उसने खुद शादी कर ली और इसके बाद नाबालिग के अश्लील फोटो फेसबुक पर डाल दिए।
लड़की ने सुनाई अपनी कहानी
- पीड़ित लड़की ने बताया कि जब में 10th में थी तब अजय से FB पर दोस्ती हुई। फिर हम मिलने लगे और हमारे बीच फिजीकल रिलेशन बन गए। उसने मुझसे शादी का वादा किया था। करीब 2 साल तक अजय आए दिन मेरे साथ धोखा दे रेप करता रहा।
- हाल ही में अजय ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसके बाद भी मैं चुप रही। शादी के बाद भी वो मुझसे फिजीकल रिलेशन बनाने कहने लगा। एक-दो बार उसने ऐसा किया भी । जब मैंने मना किया तो उसने मेरे कुछ निजी फोटो FB पर डाल दिए।
- लड़की की शिकायत की है कि BF शादी के बाद भी उसके साथ लिव इन में रहने के लिए फोर्स कर रहा है, और मना करने पर उसके और भी अश्लील फोटो-वीडियो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
- SP ने शिकायत को लोकल पुलिस स्टेशन भेज दिया, लेकिन शिकायत करने वाली लड़की का आरोप हे कि TI कार्रवाई से आनाकानी कर रहे हैं।

Post a Comment