Header Ads

कभी 3 साल बड़ी 'भाभीजी' से था इस एक्टर को प्यार, इस कारण टूटी थी शादी


रोमित का अफेयर भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल कर चुकीं शिल्पा शिंदे के साथ चल रहा था।

'घर की लक्ष्मी बेटियां' (2007-09) और 'मायका' (2007-09) जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर रोमित राज 37 साल के हो गए हैं। 2012 में रोमित की शादी टीना कक्कड़ से हुई और अब दोनों बेटी रिया राज के पेरेंट्स हैं। लेकिन रोमित के अतीत की बात करें तो कभी उनका अफेयर 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल कर चुकीं शिल्पा शिंदे के साथ चल रहा था। 2009 में होने वाली थी शादी...

- शिल्पा (39) और रोमित सीरियल 'मायका' में एक-दूसरे के पार्टनर बने थे। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं।
- प्यार हुआ और दोनों ने फैमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में 29 नवंबर 2009 को गोवा में शादी करने का फैसला लिया।
- शिल्पा ने एक बार बताया था कि इस शादी के कार्ड छप चुके थे। लेकिन बाद में सिचुएशन कुछ ऐसी बनीं कि उन्होंने इसे कैंसल करने का फैसला लिया।
आखिर क्या थी वह वजह
- शिल्पा ने इस शादी को तोड़ने के पीछे की वजह 7 साल बाद यानी 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
- उनके अनुसार, करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित एक एडजस्टिंग हसबैंड साबित नहीं हो सकते।
- शिल्पा ने रोमित को अपनी प्रॉब्लम बताई। लेकिन रोमित ने शिल्पा की प्रॉब्लम समझे बगैर उनकी फैमिली की बेइज्जती की।
- फाइनली, शिल्पा ने तय कर लिया कि वे अब यह शादी नहीं करेंगी।
- शिल्पा की मानें तो जब उन्होंने रोमित से कहा कि वे यह शादी नहीं करना चाहतीं तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया।
शादी तय होने के बाद की थी वेडिंग ड्रेस रिहर्सल
- जब शिल्पा और रोमित की शादी तय हुई तो उन्होंने रंजन शाही के शो 'मात-पिता के चरणों में स्वर्ग' में कैमियो किया था।
- खास बात यह थी कि उनके लिए यह कैमियो वेडिंग ड्रेस रिहर्सल की तरह था, जिसमें वे दूल्हा-दुल्हन बने थे और उनके फ्रेंड्स उन्हें मुबारकबाद देने पहुंचे थे।