Header Ads

चक्कर में डाल देती हैं ये PHOTOS, इनके ऐसा दिखने की ये हैं वजहें


कई बार अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता। सामने नजर आ रही चीज भी धोखा लगती है। अब फोटोशॉप के जरिए तस्वीरों को नया रंग-रूप देने का चलन इतना बढ़ गया है कि किसी 'अलग तरह की' फोटो पर भरोसा होता ही नहीं। यहां हम आपके लिए लाए हैं, ऐसी ही 7 फोटोज। लगता है कि इन्हें फोटोशॉप के जरिए तैयार किया या बदला गया है।हालांकि ये बिल्कुल असली तस्वीरें हैं

ये है भुट्टे की एक खास वैरायटी
-रंग-बिरंगे दानों वाला यह भुट्टा असली है, इसे फोटोशॉप के जरिए कलर्स नहीं दिए गए हैं। भुट्टे की यह वैरायटी कार्ल्स ग्लास जेम कहलाती है।
-इसे अमेरिका के रेयर कॉर्न फार्मर कार्ल बार्नेस ने डेवलप किया है। उन्होंने कुछ और खास वैरायटीज भी बनाई हैं। इनमें क्लीयर सैलेस्टे शामिल है। इस वैरायटी के भुट्टे के दाने भीतर से चमकते हुए लगते हैं।
-कार्ल द्वारा डेवलप एक और वैरायटी है डार्क रैनबो। इस वैरायटी के भुट्टे भी कलरफुल होते हैं, पर उनके रंग कालापन लिए हुए होते हैं।
-एरिजोना, अमेरिका की कंपनी नैटिव सीड्स/सर्च भुट्टों की ये विशेष वैरायटी बेचती है।