Header Ads

तूफान के बाद तबाह हो गया था शहर, तभी सड़क पर दिखा विशालकाय जीव


मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया में आए खतरनाक तूफान के बाद जब एक टीवी चैनल की टीम स्थिति का मुआयना करने निकली तो अचानक उसकी नजर सड़क पर पड़े विशालकाय जानवर पर पड़ी। ये दुनिया के खतरनाक जानवरों में शामिल बुल शार्क थी। जहां पूरा शहर इस तूफान के बाद तबाह हो चुका था, वहां सड़क पर पड़े इस जीव को देखकर लोग घबरा गए।

-लोकल चैनल के जर्नलिस्ट फिलीप काल्डेर तूफान के बाद लोगों का हाल जानने के लिए निकले थे।
-जैसे ही उनकी टीम आयर टाउन को क्रॉस कर रही थी, सभी की नजर सड़क के बीचो-बीच पड़े बुल शार्क पर गई।
-आसपास के लोगों ने बताया कि इस एरिया के नजदीक मौजूद बुर्देकिन नदी में कई शार्क रहते हैं, जिन्होंने अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।
-सड़क पर इतने खतरनाक जीव को देखकर सभी घबरा गए थे।
-तूफान की वजह से इतना विशाल जानवर नदी से सड़क पर पहुंच गया था।
हो चुकी थी शार्क की मौत
-इतने खतरनाक जानवर को नजदीक से देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर इकठ्ठा हो गई।
-कुछ लोग इसे छूकर देख रहे थे तो कई लोगों ने शार्क की बॉडी के साथ फोटोज क्लिक करवाई।
-एक शख्स ने इसके दांत को तोड़कर अपने पास रख लिया।