Header Ads

कभी रणवीर ने जड़ा था अनुष्का को थप्पड़, तो कभी किए ऐसे फैशन ब्लंडर


रणवीर सिंह 6 जुलाई को 32 साल के हो चुके हैं। 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर ने इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म के सेट पर शुरु हुआ दोनों का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा। शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ था जब रणबीर, अनुष्का को थप्पड़ जड़ बैठे थे। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी। जब कंट्रोल खो बैठे थे रणवीर
- फिल्म 'बैंड बाजा बारात' की शूटिंग के दौरान रणवीर एक शॉट देते वक्त अनकंट्रोल्ड हो गए थे।
- दरअसल एक सीन में रणवीर और अनुष्का को झगड़ा करना था।
- ऐसे में जब दोनों ये सीन दे रहे थे रणवीर शॉट में इतना डूब गए हैं कि वो अपनी एनर्जी को कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने अनुष्का को लगभग थप्पड़ मार दिया।
- रणवीर के इस एक्शन पर डायरेक्टर काफी नाराज हुए थे उन्होंने चिल्लाते हुए कहा था कि रणवीर अपनी एनर्जी को कंट्रोल में रखें।
- रणवीर को भी बाद में इस घटना के लिए काफी बुरा लगा था। उन्होंने अपनी गलती मानी और अनुष्का को सॉरी करते हुए गले लगा लिया था।
फैशन ब्लंडर को लेकर सुर्खियों में रहते हैं रणवीर
- रणवीर अक्सर अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के साथ अजीबो गरीब फैशन को लेकर सुर्खियों में रहते हैँ।
- ना सिर्फ एयरपोर्ट पर बल्कि रणवीर इवेंट्स से लेकर पार्टी तक में फैशन ब्लंडर करते हैं। जिसे लेकर कई बार वो ट्रोल भी हो चुके हैं।
- हाल ही में शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में वो कंडोम ड्रेस पहनकर पहुंचे थे तो वहीं कुछ दिनों पहले जुहू में वो एक अजीबोगरीब फटी ड्रेस में दिखे थे।