Header Ads

चार्मी कौर से तमन्ना तक, ये हैं साउथ की 8 हाइएस्ट पेड आइटम गर्ल


ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस और आइटम गर्ल चार्मी कौर का नाम सामने आया है। हाल ही में एसआईटी ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की।

हैदराबाद ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस और आइटम गर्ल चार्मी कौर का नाम भी सामने आया है। हाल ही में एसआईटी ने उनसे 6 घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि चार्मी ने शाहिद कपूर की फिल्म आर.. राजकुमार के गाने 'गंदी बात...' में डांस किया है। इस गाने में अपनी छोटी सी झलक से चार्मी ने लोगों को दीवाना बना दिया था। चार्मी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक अच्छी डांसर भी हैं। फिल्मों में आइटम नंबर के लिए चार्मी करीब 40 लाख रुपए चार्ज करती हैं। अमिताभ के साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू...

चार्मी कौर

चार्मी कौर ने 2011 में आई फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे।
- पंजाबी-सिख फैमिली में पैदा हुईं चार्मी का जन्म 17 मई 1987 को मुंबई में हुआ था। चार्मी की स्कूलिंग मुंबई के वसई में ही हुई है। वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।
- चार्मी ने 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'जिला गाजियाबाद' और 'आर राजकुमार' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
- उनके खाते में 'प्रेम ओका मैकम', 'ज्योति लक्ष्मी', 'मंत्र' जैसी कामयाब फिल्में हैं। कुछ साल पहले बेंगलुरु में एक बर्थडे पार्टी में महज दो घंटे के लिए चार्मी ने 25 लाख रुपए बतौर फीस लिए थे।

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्म Alludu Seenu और Speedunnodu में आइटम नंबर के लिए तमन्ना ने 1-1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। साउथ इंडियन डायरेक्टर्स के साथ काम करने से पहले तमन्ना ने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। 2005 में तमन्ना ने फिल्म श्री से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसी साल, उन्होंने अपनी पहली तमिल फिल्म ‘केडी’ भी की। एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तमन्ना अब बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। तमन्ना 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में भी काम कर चुकी हैं।

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड फिल्म सिंघम में काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव हैं। काजल ने साउथ की कई फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं। वैसे काजल फिल्म में आइटम नंबर के लिए 50 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। फिल्म Janatha Garage में आइटम डांस के लिए उन्होंने इतनी बड़ी रकम ली थी। वैसे, काजल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2004 में आई फिल्म 'क्यों हो गया ना' से किया था। काजल को तेलुगु की ऐतिहासिक फिल्म 'मगधीरा' के लिए भी जाना जाता है।

अंजली

1987 में आंध्रप्रदेश के रैजोल में जन्मीं एक्ट्रेस अंजली साउथ फिल्मों में आइटम नंबर के लिए जानी जाती हैं। अंजली फिल्मों में आइटम डांस के लिए 45 लाख रुपए चार्ज करती हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 2006 में आई तेलुगु फिल्म 'फोटो' से किया था। शुरुआती दौर में अंजली शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग करती थीं। यहीं से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। अप्रैल 2013 में अंजलि ने उनकी सौतेली मां भारती देवी पर खुद को हैरेस करने का आरोप लगाया था।

श्रुति हासन

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में एक्टिव श्रुति हासन ने फिल्म Aagadu में आइटम सॉन्ग के लिए 40 लाख रुपए लिए थे। श्रुति फेमस एक्टर कमल हासन की बेटी हैं। वह ऐक्ट्रेस होने के साथ ही सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। श्रुति ने बॉलीवुड डेब्यू 2009 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘लक’ के साथ किया था। वह वॉल्ट डिज्नी की फैंटसी फिल्म, 'अलागनागा ओ धीरूदू', ओह माय फ्रेंड से मशहूर हो गईं। 2012 में, उन्होंने गब्बर सिंह, दबंग की तेलुगु रीमेक की, जो उनकी बतौर एक्ट्रेस पहली हिट फिल्म भी थी।

पार्वती मेल्टन

पार्वती मेल्टन अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म न्यूजर्सी में हुआ था। वो फिलहाल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। हालांकि उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने मलयालम फिल्म 'हल्लो' में साउथ इंडियन स्टार मोहनलाल के साथ काम किया था। बाद में उन्होंने महेश बाबू के साथ फिल्म 'Dookudu' में आइटम नंबर किया। वैसे, पार्वती एक आइटम नंबर के लिए 35 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

मुमैथ खान

मुमैथ का नाम भी ड्रग रैकेट मामले में आया है। वो टॉलीवुड की आइटम सॉन्ग स्पेशलिस्ट भी हैं। वो हर फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। मुमैथ ने बॉलीवुड फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'राउड़ी राठौड़' में आइटम डांस किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। वैसे मुमैथ को एक्टिंग से ज्यादा आइटम नंबर के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। जिस फिल्‍म में मुमैथ के डांस नंबर का तड़का लगता है, उसे पहले ही हिट मान लिया जाता है।

हमसा नंदिनी

हमसा नंदिनी को भी साउथ फिल्मों का आइटम सॉन्ग स्पेशलिस्ट माना जाता है। हमसा नंदिनी फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। टॉलीवुड के आइटम नंबर ‘मिर्ची’ में आने के बाद हमसा नंदिनी का हर डांस नंबर गजब के तड़के से भरा होता है।