बोटर को नदी में तैरता हुआ नजर आया सूटकेस, खोला तो दिखा ये जानवर
कैलिफोर्निया की नदी में एक ग्रुप वोटिंग करने के लिए पहुंचा था। जैसे ही वो लोग अंदर पहुंचे उन्हें एक तैरता हुआ बैग दिखा और जब उसे खोला गया तो उसमें एक जिंदा कुत्ता मौजूद था। ये है पूरा मामला..
एक वेबसाइट के मुताबिक, वोटिंग करने वाली टीम को नदी के बीच में एक सूटकेस ऊपर-नीचे होते हुए दिखाई दिया। पहले तो उन्हें लगा कि कचरा होगा, लेकिन उनकी नजर बार-बार उस सुटकेस पर जा रही थी, जिसके बाद उन्होंने उस सुटकेस को पानी से बाहर निकाला। हालांकि, उन्हें यह उम्मीद था कि इसके अंदर कुछ भी नहीं होगा। लेकिन, जब उन्होंने उसे खोला तो उसके अंदर 6 महीने का घायल और जिंदा पपी मौजूद था। उनलोगों ने उसका नाम जूनो (JUNO) रख दिया। उनका यह भी कहना था कि उसकी हालत काफी खराब थी और हम उसे तुंरत 'स्टॉकटन एनिमल सर्विस फॉर ट्रीटमेंट' लेकर पहुंच गए। जब डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया तो उसका एक पैर, गर्दन और बॉडी के कुछ हिस्से काफी जख्मी थे। डॉक्टर्स ने बताया कि जूनो को काफी केयर की जरूरत थी। डॉक्टर्स ने लगातार जूनो को ऑब्जर्बेशन पर रखा और कुछ दिन बाद उसकी हालत सुधरने लगी। अब वो अपने पैर पर भी खड़ा हो रहा है और चल-फिर भी सकता है। लेकिन, लोगों के लिए यह अब भी पहेली बना हुआ है कि आखिर जूनो इस हालत में पानी के अंदर कैसे पहुंचा।

Post a Comment