Header Ads

2000 रुपए का भी आ गया नकली नोट, ये हैं असली और जाली में अंतर


नोटबंदी के बाद जाली करेंसी से भारती की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे पाकिस्तान को झटका लगा था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई नेपाल के रास्ते बिहार में हजार और पांच सौ के नोटों की सप्लाई करती थी और यहां से पूरे देश में नकली नोट को भेजा जाता था। 500 और 1000 के नोट बंद होने पर यह काला कारोबार बंद हो गया था।

 पाकिस्तान अब 2000 के नकली नोट छापकर भारत भेज रहा है। इसके लिए पहले की तरह बिहार का रास्ता चुना गया है, लेकिन अब नेपाल के बदले बांग्लादेश से जाली नोट की तस्करी हो रही है।
- बांग्लादेश के रास्ते नकली नोट की खेप लेकर शनिवार की रात बेतिया पहुंचे तस्कर सोजेबुल शेख को डीआरआई ने गिरफ्तार किया, इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।
- सोजेबुल के पास से 2 हजार के 39 नए नोट (78 हजार) बरामद किए गए हैं। नकली नोट पाकिस्तान में प्रिंट गए हैं।
- बांग्लादेश के नवाबगंज से नकली नोट की खेप लेकर सोजेबुल शेख सीमा पार करके बेतिया मंडी में खपाने आया था। वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना के मोहब्बतपुर गांव का है।
आईएसआई ने नए रूट के साथ ही नए टारगेट बनाए
- आईएसआई ने नकली नोट को बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में पहुंचाने के लिए नए रूट के साथ ही नए टारगेट बनाए हैं।
- बांग्लादेश के जरिए नकली नोट की तस्करी करने के साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा को मेन सेंटर बनाया गया है।
- पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने खुलासा किया कि नकली नोट की ताजा खेप को बिहार के अलावा दिल्ली, पंजाब व अन्य राज्यों की मंडियों में खपाने की प्लानिंग के तहत लाखों की खेप के साथ तस्कर सक्रिय हैं।
- खुफिया सूत्रों का दावा है कि 8 नवंबर, 2016 को हुई नोटबंदी के बाद बिहार ही नहीं, बल्कि देश में पहली बार पाकिस्तान निर्मित नकली नोट की खेप पकड़ी गई है। इसके पहले स्कैन या फोटो कॉपी किए गए नकली नोट की बरामदगी हुई है।
- तफ्तीश के दौरान बरामद नकली नोट की हाई क्वालिटी देख कर अफसर भी चौंक गए।
- ओरिजनल इंडियन करेंसी में करीब डेढ़ दर्जन सुरक्षा फीचर्स हैं। इनमें अधिकांश फीचर्स नकली नोट में उपलब्ध हैं। पेपर व प्रिंट की क्वालिटी कमोबेश एक जैसी है।