ये है दुनिया की सबसे बड़ी एम्बेसी, 104 एकड़ से ज्यादा दूरी में है फैली
इराक में मौजूद अमेरिका की एम्बेसी दुनिया की सबसे बड़ी एम्बेसी है। 2003 में अमेरिकी सेना के हमले के कुछ वक्त बाद ही बगदाद में अपनी सबसे बड़ी एम्बेसी बनाने का एलान किया था। इसके बाद तमाम तरह की रुकावटों के बीच ये दूतावास 2009 में खुल गया। ये दुनिया की सबसे बड़ी एम्बेसी है
अमेरिका ने इसका कंस्ट्रक्शन कूटनीतिक मिशन को लेकर कराया था। हालांकि, बाद में इराक से अमेरिकी सेना की वापसी हो गई, लेकिन मध्यपूर्व के बीच में बसा ये एम्बेसी अमेरिका की ताकत का प्रतीक बन गई।
एम्बेसी की खासियतें
- इराक की राजधानी बगदाद में ये एम्बेसी 4,700,000 स्क्वेयर फीट के एरिया में बनकर तैयार हुई, जो वेटिकन सिटी से भी बड़ा है।
- ये एम्बेसी 75 करोड़ डॉलर (करीब 45 अरब डॉलर रु.) की लागत से बना है। ये दुनिया की सबसे महंगी एम्बेसी में से भी एक है।
- अमेरिकी दूतावास में 16,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसका अपना अलग पावर स्टेशन भी मौजूद है।
- एम्बेसी में ऑफिस और कॉन्फ्रेंस के लिए कमरों के अलावा रहने के लिए घर से लेकर कैफेटेरिया, जिम, टेनिस कोर्ट, सिनेमा समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

Post a Comment