Header Ads

प्रेग्नेंट ईशा ने समर आउटफिट में शेयर की PHOTO, दिसंबर में बनेंगी मां


हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में वो बेबीमून के लिए पति भरत तख्तानी के साथ ग्रीस गई थीं।

हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में वो बेबीमून के लिए पति भरत तख्तानी के साथ ग्रीस गई थीं, जहां से वो अब वापस मुंबई आ गई हैं। हाल ही में ईशा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो समर आउटफिट में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- मुंबई में कितनी गर्मी है, बरखा रानी तुम कहां हो? शादी के पांच साल बाद प्रेग्नेंट हुईं ईशा...

ईशा शादी के पांच साल बाद प्रेग्नेंट हुईं हैं। उन्होंने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज अप्रैल, 2017 में राम कमल मुखर्जी ने कन्फर्म की थी, जो हेमा मालिनी की सेकंड बुक 'बेयोंड द ड्रीम गर्ल' के राइटर हैं। बता दें कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी दूसरी बार नाना-नानी बनने वाले हैं। इससे पहले वे छोटी बेटी अहाना के बेटे डेरेन के ग्रैंडपेरेंट्स बन चुके हैं।

ईशा को पसंद हैं बच्चे...
खबरों के मुताबिक, ईशा को बच्चे बहुत पसंद हैं। जब उनकी छोटी बहन अहाना प्रेग्नेंट थीं तो ईशा ने ही सारी प्लानिंग और शॉपिंग की थी। ईशा फिलहाल अपनी मां के जुहू वाले बंगले पर रह रही हैं। हालांकि वो बीच-बीच में अपने ससुराल, जो कि बांद्रा में है जाती रहती हैं। इस साल के आखिरी तक घर में आने वाले नन्हें मेहमान के लिए हेमा मालिनी ने एक चाइल्ड फ्रेंडली कमरा भी बनवाया है।