चर्चा में ये IPS, कभी सिविल ड्रेस में इन्हें देख सिपाही ने दिया था ये रिएक्शन
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस मंजिल सैनी ने गुरुवार को मेरठ के नए कप्तान के रूप में चार्ज संभाल लिया।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस मंजिल सैनी एक बार फिर चर्चा में हैं। गुरुवार को उन्होंने मेरठ के नए कप्तान के रूप में चार्ज संभाला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ''अपराधियों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा। महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।'' बता दें, 2005 बैच की इस आईपीएस का SSP के रूप में मेरठ 11वां जिला है। इससे पहले वो लखनऊ, इलाहाबाद, मुजफ्फरनगर, मथुरा आदि जिलों में कप्तान के रूप में काम कर चुकी हैं।IPS ने कहा- मेरा चालान कट गया...
- इससे पहले मंजिल सैनी लखनऊ में पोस्टेड थीं। यहां एक बार वो संडे को जींस-टीशर्ट में सदर थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक ऑफिस पहुंच गईं। उन्होंने सुबह 11 बजे ऑफिस के गेट से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी रोकी और दबे पांव चालान शाखा पहुंची।
- यहां मौजूद एक सिपाही से उन्होंने पूछा कि उनका चालान कट गया है, इसके लिए उन्हें क्या करना होगा। इस पर सिपाही ने उनकी तरफ बिना देखे कहा- मैडम, आज संडे है। चालान छुड़ाना है तो कल आना।
- इस बीच कमरे में मौजूद अफसरों ने सैनी को सेल्यूट किया तो उस सिपाही के होश उड़ गए। इसके बाद एसएसपी ने मुस्कुराकर उससे कहा- पुलिस की कभी छुट्टी नहीं होती।
इस एक्ट्रेस ने निभाया था रियल IPS का रोल
- 2013 में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हुए दंगों पर एक बॉलीवुड फिल्म बनाई गई, जिसका नाम 'मुजफ्फरनगर 2013' है।
- इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या देवन लीड रोल में नजर आईं। उन्होंने दंगों के समय मुजफ्फरनगर की एसएसपी रहीं मंजिल सैनी का रोल निभाया।
- dainikbhaskar.com से बातचीत में एश्वर्या ने बताया था- फिल्म में उनका रोल रियल IPS मंजिल का था।
- शूटिंग से पहले वो उनके साथ 2-3 दिन रही और उनके बारे में जाना। इससे उन्हें काफी फायदा भी हुआ। वो जितनी बाहर से स्ट्रांग दिखती हैं, उतनी ही स्ट्रांग अंदर से भी हैं।
- बता दें, मंजिल सैनी ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे कंट्रोल करने में अहम रोल निभाया था। शूटिंग भी उसी लोकेशन पर हुई है, जहां मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे।
अपराधियों को कराया जाएगा पुलिस और कानून का एहसास
- गुरुवार को मेरठ पुलिस लाइन में मीडिया से वार्ता के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि अपराधियों को पुलिस और कानून का अहसास कराया जाएगा।
- महिलाओं में सुरक्षा की भावना हो इसके लिए उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
- एसएसपी ने बताया कि इसके लिए वो समय-समय पर कुछ पायलट प्रोजेक्ट भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाएंगी, जो उन्होंने इससे पहले अन्य जिलों में चलाए थे।
- पुलिस की छवि जनता के बीच सकारात्मक जाए इसके लिए काम किया जाएगा। एफआईआर दर्ज हो और जनता की शिकायतों का समय से विवेचना के बाद निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
देश की पहली मैरिड IPS
- मंजिल सैनी देश की पहली ऐसी महिला हैं, जिसने शादी के बाद IPS के लिए क्वालिफाई किया।
- 2005 बैच की IPS मंजिल सैनी की गत 9 मार्च को 17वीं मैरिज एनिवर्सरी थी। यूपी असेंबली इलेक्शन की वजह से मंजिल इस खास ओकेजन को हसबैंड जसपाल दहल के साथ सेलिब्रेट तक नहीं कर पाईं।
- जसपाल अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली NCR में रहते हैं। उनका नोएडा में एक्सपोर्ट का बिजनेस है।


Post a Comment