बिस्तर पर बुरी तरह से तड़प रही थी पत्नी, रात में पति ने बताई कहानी
ड्यूटी करके राम में पति जब घर लौटा तो उसकी पत्नी बिस्तर पर बुरी तरह से तड़प रही थी। घबराया हुआ पति पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर से हाथ पैर दर्द की दवाई लेने गई थी। दवा लेने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी ने जान-बूझकर जहरीला पदार्थ खाया था। फिलहाल पत्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है।
- राऊ में रहने वाला रूपसिंह देररात जब अपनी ड्यूटी करके घर लौटा तो उसकी पत्नी रेखा बुरी तरह से तड़प रही थी। यह देख रूपसिंह बुरी तरह से घबरा गया। उसने तत्काल पड़ोसियों को बुलाया और वे लोग रेखा को लेकर पास की एक डिस्पेंसरी में गए। यहां डाॅक्टर ने बताया कि इन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, उसने उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाने को कहा।
- इस पर रूपसिंह रेखा को लेकर एमवाय पहुंचे। वहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेखा ने पति को बताया कि वह शाम को हाथ पैर के दर्द की दवाई लेने गई थी। दवा लेने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। पति रूपसिंह ने बताया कि वह जब काम से लौटा तब रेखा तड़प रही थी, उसने कहा कि उसका रेखा से कोई विवाद या झगड़ा नहीं हुआ था।
- फिलहाल एमवाय में रेखा का उपचार चल रहा है। डाॅक्टरों के मुताबिक़ अब उसकी हालत खतरे के बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार रेखा के कुछ पड़ोसियों ने बताया कि वह कुछ दिन से काफी परेशान चल रही थी। उसने गफलत में नहीं बल्कि संभवतः जान- बूझकर जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment