20-25 लड़कों ने एक साथ किया रेस्टोरेंट पर अटैक, ऐसे खाना छोड़ भागे लोग
नगर के शिवकुटी थानान्तर्गत तेलियरगंज मोहल्ले में बुधवार रात एक रेस्टोरेंट में कुछ बदमाशों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। बवाल काटने वालों में कई नशे में थे। हमले की वजह चार दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट में हुए बवाल की सारी घटना वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
- रविवार को रेस्टोरेंट में एक लडक़े ने फोन पर खाना आर्डर किया था। कुछ देर बाद वह खुद ही दोस्तों संग रेस्टोरेंट में पहुंच गया। उसका कहना था कि खाना समय पर डिलेवर नहीं हुआ।
- बस इसी बात पर उसने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों एवं मालिक जमाल अहमद से झगड़ा कर लिया। तब किसी तरह से उन्हें बाहर कर दिया गया था। रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि वो लड़के तब धमकी देकर चले गए थे।
ईद के बाद किया बवाल
- जमाल ने बताया, "ईद की वजह से दो दिन मेरा रेस्टोरेंट बंद था। बुधवार को जब ओपन हुआ तो रात 8 बजे अमित सिंह और जद्दा खां समेत 20-25 लड़के यहां पहुंच गए। उनके हाथों में डंडे और सरिए थे। वे मुझे और मेरे कर्मचारियों को गाली देते हुए पीटने लगे।"
- "दहशतगर्दों ने हमारे साथ मारपीट के साथ ही यहां रखे बर्तन, कुर्सी-मेज आदि तोड़ दिए। उन्होंने ईंट से भी हमला किया। कैश बॉक्स में रखे पैसे भी लूट ले गए। मैंने रोका तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे। मैंने तुरंत डायल-100 पर फोन किया, लेकिन पुलिस के यहां पहुंचने तक हमलावर भाग चुके थे।"
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों को तलाश रही पुलिस
- सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्रा ने बताया, "जमाल अहमद की तहरीर पर झगड़ा करने वाले जद्दा खान और अमित सिंह समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके आधार पर हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है।"


Post a Comment