Header Ads

पिता की मौत के बाद इस एक्टर ने छोड़ी थी एक्टिंग, एक ऑफर ने बदली life


बिहार के दरभंगा में जन्मे एक्टर और कॉमेडियन संजय मिश्रा पिता की मौत के बाद मायूस हो गए थे। इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ ढाबे पर काम करना शुरू कर दिया था। कहा जाता है कि इसी दौरान रोहित शेट्टी ने उन्हें गोलमाल मूवी में काम करने का ऑफर दिया जो उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। 1 जुलाई को इंटरनेशनल जोक डे है। इस मौके पर ेयेविड आपको संजय मिश्रा के बारे में बता रहा है। सीरियल से की थी करियर की शुरुआत...

- संजय के पिता शम्भुनाथ मिश्रा पेशे से जर्नलिस्ट थे जबकि उनके दादा डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट थे।
- बिहार के दरभंगा में जन्मे सजंय जब नौ साल के थे तो उनकी फैमिली वाराणसी शिफ्ट हो गई थी।
- संजय ने अपनी एजुकेशन वाराणसी से केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से की।
- इसके बाद इन्होंने बैचलर की डिग्री साल 1989 में पूरी करने के बाद 1991 में राष्ट्रीय ड्रामा स्कूल में एडमिशन लिया।
- आज संजय के पास फॉर्च्यूनर और BMW जैसी लक्जरी गाड़ियां हैं। पटना और मुंबई में कई घर हैं।
- कभी मुफलिसी में दिन बिताने के लिए मजबूर हुए संजय मिश्रा आज करीब 20 करोड़ के मालिक हैं।
सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
- संजय मिश्रा ने सीरियल चाणक्य से अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि करियर के शुरुआती दिनों में ही संजय के पिता की डेथ हो गई थी।
- इसके बाद संजय का मन एक्टिंग में नहीं लगा जिसके बाद वे मुंबई न जाकर उत्तराखंड (तब उत्तर प्रदेश) के ऋषिकेश चले गए। यहां वे एक ढाबे पर काम करने लगे।
- संजय की लाइफ और करियर में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब रोहित शेट्टी ने उन्हें अपनी फिल्म 'गोलमाल' में काम करने का ऑफर दिया।
- कहा जाता है कि इसके बाद भी संजय फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे लेकिन रोहित ने ही अपनी अगली फिल्म 'ऑल द बेस्ट' में एक बार काम करने का ऑफर दिया। इसके बाद तो फिर संजय ने पलटकर नहीं देखा।
ग्रैजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में लिया एडमिशन
बताया जाता है कि ग्रैजुएशन की पढ़ाई के बाद संजय ने दिल्ली के नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। इस दौरान ही उन्होंने एक्टिंग की एबीसीडी सीखी। संजय की शादी साल 2009 में किरन मिश्रा से हुई है। दोनों के दो बच्‍चे हैं- पाल मिश्रा और लम्‍हा मिश्रा।