Header Ads

मौत सामने खड़ी थी, हौसले से 4 मिनट में जिंदगी ने ऐसे दे दी मात


 हिमाचल के धर्मशाला में चरान खड्ड नदी की वॉटर का लेवल अचानक बढ़ने से सेल्फी लेते हुए तीन टूरिस्ट बीच में ही फंस गए। करीब चार मिनट तक मौत से लड़ते हुए इन युवकों को साथी पर्यटकों ने अपनी शर्ट की रस्सियां बनाकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

-जानकारी के मुताबिक ये टूरिस्ट पंजाब से धर्मशाला घूमने आए हुए थे। वे नदी के बीच की चट्टान पर सेल्फी ले रहे थे इसी समय कुछ ही पलों में पानी का लेवल बढ़ गया औऱ ये फंस गए।

-लोगों ने इनको बचाने के लिए समझदारी दिखाते हुए कपड़ों को आपस में बांधकर एक रस्सी बनाई।
-इस रस्सी का एक सिरा चट्टान पर फंसे हुए युवकों की तरफ उछाला।
-कई बार की कोशिशों के बाद कपड़े जोड़कर बनाई गई रस्सी को युवकों तक पहुंचाया गया।
-मौके पर लोगों के चीखने-चिल्लाने और महिलाओं के रोने की आवाजें भी आती रहीं लेकिन युवकों ने हौंसला नहीं छोड़ा। आखिर में पानी के तेज बहाव से लोगों ने 3 जानें बचाई गई।

-असिस्टेंट कमिशनर कांगड़ा जगन ठाकुर ने इस हादसे के बाद सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे धर्मशाला प्रवास के दौरान नदी व खड्डों के किनारे तथा बीच में फोटोग्राफी करने न जाएं।
-नदी और खड्डों किनारों पर फोटोग्राफी व सेल्फी लेने से बचें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
-गौरतलब है कि बरसात के मौसम में उत्तराखंड और हिमाचल में नदियो और नालों का जलस्तर उफान पर होता है।
-हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा में अपनी सेल्फी करवाने के चक्कर में एक युवक डूब गया था।