5 साल की उम्र में जिससे मिले थे लियोनल मैसी, उसी से की शादी Photos
दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनल मैसी ने अपने बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोकोजो से शादी कर ली। स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मैसी की शादी में कई सिलेब्रिटीज अर्जेंटीना पहुंचे। शादी मैसी के होम टॉउन रोसेरियो के सबसे आलीशान होटल कसीनो में हुई।
-मैसी और रोकुजो बचपन में पड़ोसी थी। 5 साल की उम्र में मैसी ने पहली बार रोकोजो को देखा था। इसके बाद वे 13 साल की उम्र में स्पेन चले गए, जहां उन्होंने फुटबॉल क्लब बर्सिलोना को ज्वाइन किया, लेकिन दोनों हमेशा कॉन्टेक्ट में रहते थे। जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 2008 में मैसी और रोकोजो साथ रहने लगे उनके शादी से पहले दो बेटे भी हैं।
प्राइवेट जेट से पहुंचे 250 से ज्यादा सिलेब्रिटीज
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसी के साथ प्लेयर्स और कई हॉलीवुड स्टार्स प्राइवेट जेट्स से उनके होम टाउन पहुंचे। गेस्ट लिस्ट में पॉप स्टार शकीरा और उनके पति गेरार्ड पिक का भी नाम शामिल था। गेरार्ड, मैसी के साथ बार्सिलोना टीम में खेलते हैं। इसके अलावा लुइस सुआरेज और नेमार जैसे फुटबॉलर भी यहां पहुंचे।


Post a Comment