Header Ads

अब ऐसी दिखने लगी हैं महिमा चौधरी, 20 साल पहले किया था बॉलीवुड में डेब्यू


हाल ही में महिमा चौधरी की कुछ फोटोज सामने आईं हैं, जिनमें वे बेहद मोटी नजर आ रही हैं। बता दें कि महिमा की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है, जिन्होंने बॉलीवुड के खान्स के साथ डेब्यू किया था। महिमा ने 1997 में आई फिल्म 'परदेस' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन महिमा का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा। उनकी आखिरी फिल्म 'डार्क चॉकलेट' 2016 में रिलीज हुई है।

43 साल की महिमा ने 2006 में उन्होंने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। बॉबी से शादी के कुछ ही दिन बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद मीडिया में यह खबर जोरों पर थी कि महिमा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसी वजह से उन्हें आनन-फानन में शादी की थी। हालांकि, खुद महिमा ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। बता दें कि महिमा और बॉबी की बेटी है, जिसका नाम आर्यना है। हालांकि, अब दोनों अगल हो चुके हैं।

लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप
महिमा चौधरी का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से लंबे समय तक अफेयर चला। दोनों ने करीब सात साल तक डेटिंग की, कहा जाता है कि पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, बाद में दोनों में ब्रेकअप हो गया। 2016 में आई फिल्म 'डॉर्क चॉकलेट' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पेज से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा था, 'लिएंडर पेस ने उन्हें धोखा दिया। वो एक अच्छे टेनिस प्लेयर हैं लेकिन बतौर इंसान बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। मुझे जब पता चला कि उनके आसपास कोई दूसरा शख्स भी है तो मैं शॉक्ड रह गई। उनके जाने से मेरी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि अब तो मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई हूं'।

असली नाम रितु चौधरी
13 सितंबर, 1973 को दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में जन्मी महिमा ने 1997 में रिलीज हुई डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि महिमा का असली नाम ऋतु चौधरी है। महिमा नाम उन्हें सुभाष घई ने ही दिया था। महिमा 90 के दशक की शुरुआत में टीवी पर विज्ञापन किया करती थीं। इनमें आमिर खान और ऐश्वर्या राय के साथ किया गया उनका पेप्सी का विज्ञापन काफी पॉपुलर है। इसके अलावा वे टीवी चैनल पर बतौर वीजे भी काम कर चुकी हैं। यहीं सुभाष घई की नजर उनपर पड़ी और उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया।

इन फिल्मों में किया काम
महिमा ने 'दिल क्या करे' (1999), 'दाग : द फायर' (1999), 'लज्जा' (2001), 'धड़कन' (2000), 'बागबान' (2003), 'सैंडविच' (2006), 'कुरुक्षेत्र' (2000), 'लज्जा' (2000), 'दिल है तुम्हारा' (2002), 'सेहर' (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया।


महिमा ने 'दिल क्या करे' (1999), 'दाग : द फायर' (1999), 'लज्जा' (2001), 'धड़कन' (2000), 'बागबान' (2003), 'सैंडविच' (2006), 'कुरुक्षेत्र' (2000), 'लज्जा' (2000), 'दिल है तुम्हारा' (2002), 'सेहर' (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया।
अब ऐसी दिखने लगी हैं महिमा चौधरी, 20 साल पहले किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बेटी आर्यना के साथ महिमा।
ब्लैक मनी का मामला
बात 2015 की है, महिमा चौधरी के खिलाफ ब्लैक मनी का मामला भी सामने आया था। बताया जाता है कि स्वि‍स बैंक में उनका अकाउंट है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठ‍ति एक विशेष टीम ने इस मामले की जांच की थी। हालांकि महिमा ने खबरों को महज अफवाह ही बताया।