मां की इस जिद की वजह से करीना के हाथ से निकल गई 'कहो ना प्यार है'
करीना कपूर को बॉलीवुड में 17 साल पूरे हो चुके हैं। 30 जून, 2000 को उन्होंने डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि करीना पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार' है से डेब्यू करने वाली थीं और इसके कुछ सीन भी उन्होंने शूट कर लिए थे। लेकिन बाद में करीना की मां बबिता की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।
- मुहूर्त के बाद राकेश रोशन ने वर्सोवा के कॉन्वेंट विला में फिल्म की शूटिंग शुरू की। करीना की शूटिंग के पहले दिन एक डांस फिल्माया जाना था। इसलिए उन्हें सपोर्ट करने के लिए मां बबिता और बहन करिश्मा भी मौजूद थीं।
- कोरियोग्राफर ने करीना को आसान स्टेप्स दिए क्योंकि वो पहली बार कैमरा फेस कर रही थीं। जैसे-तैसे पहला दिन खत्म होने तक करीना ने कुछ डांस स्टेप्स फाइनल किए।
- अगले दिन करीना की मां बबिता ने राकेश रोशन को फोन किया और बोलीं- करीना पहले दिन से ही डांस के लिए कम्फर्टेबल नहीं है, इसलिए आप उससे गाने की जगह शुरू में एक्टिंग सीन करवाएं।


Post a Comment