एकता कपूर के शो से लाइमलाइट में आए 7 एक्टर्स, फिल्मों में भी कर चुके काम
7 जून को 42 साल की होने जा रहीं एकता कपूर ने न केवल टीवी पर कई पॉपुलर शो दिए हैं। बल्कि उन्होंने कुछ ऐसे आर्टिस्ट्स को भी लॉन्च किया है, जो बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। इस पैकेज में हम एकता द्वारा लॉन्च किए गए ऐसे कुछ स्टार्स पर एक नजर डालते हैं...
राम कपूर
विद्या बालन
एकता विद्या को उस समय टीवी इंडस्ट्री में लेकर आईं, जब वे मात्र 16 साल की थीं। 'हम पांच' में वे पहली बार दिखाई दीं, जिसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद उन्होंने 'परिणीता'(2005) के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनके रोल की खूब सराहना हुई थी। इसके बाद विद्या ने 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'किस्मत कनेक्शन', 'शादी के साइड इफेक्ट' और 'बेगम जान' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। लेकिन आज भी यदि बॉलीवुड में वे सबसे ज्यादा जानी जाती हैं, तो एकता कपूर की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के लिए, जिसमें उन्होंने सिल्क का रोल किया था।
वैसे तो राम कपूर बॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहे हैं। 'हिना' (1998), 'संघर्ष'(1999), 'रिश्ते' (2001) और 'धड़कन' (2003) जैसी फिल्मों में वे नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर से जुड़ने के बाद मिली। एकता ने यह साबित कर दिया कि एक 40 साल के मोटे इंसान को भी पर्दे पर फेमस किया जा सकता है। राम एकता के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसम से' में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली 'बड़े अच्छे लगते हैं' से, जिसमें वे अपने रियल नाम वाला यानी राम कपूर का किरदार निभा रहे हैं। 2011-14 के बीच पॉपुलर हुए इस शो की बदौलत राम आज TV इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार कहे जाते हैं।
प्राची देसाई
एकता कपूर द्वारा लॉन्च किए गए स्टार्स में प्राची देसाई भी शामिल हैं। प्राची सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले टेलीकास्ट हुए डेली सोप 'कसम से' में नजर आई थीं। 2006 से 2009 के बीच जीटीवी पर आए इस शो में प्राची ने लीड किरदार (बाणी दीक्षित) निभाया था। कहते हैं कि बाणी के रोल में खरी उतरने के लिए एकता ने प्राची को हर तरह की टिप्स दी थीं। हालांकि, 2008 में उन्होंने 'रॉकऑन' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए एकता का शो छोड़ दिया था।
रोनित रॉय
रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। वे बालाजी टेलीफिल्म्स के सबसे चहेते स्टार रहे हैं। यही कारण है कि उनके और एकता के बीच अफेयर की चर्चा तक मीडिया में आ चुकी है। वैसे तो रोनित ने एक्टिंग करियर की शुरुआत दीपक बलराज की फिल्म 'जान तेरे नाम' (1992) से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान छोटे पर्दे पर आकर ही मिली। एकता कपूर के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' में ऋषभ बजाज के किरदार ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स में शुमार किया। रोनित इस बात को स्वीकार करते हुए कह चुके हैं कि वे एकता के आभारी हैं, जो उन्होंने ऋषभ बजाज का किरदार उन्हें दिया था।
अनिता हसनंदानी
इन दिनों 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ रहीं अनिताएक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के पहले बतौर मॉडल काम कर रही थीं। एकता कपूर की नजर जब उनपर पड़ी तो अपने शो 'कभी सौतन कभी सहेली' में रोल ऑफर कर दिया। 2001 से 2002 के बीच टेलीकास्ट हुए इस शो से अनिता और एकता अच्छी दोस्त बन गईं। एकता ने उनका नाम अनिता से बदलकर नताशा रख दिया था और उन्होंने भी बालाजी को अपना दूसरा परिवार माना था। हालांकि, बीच में दोनों की दोस्ती टूटने की ख़बरें आती रहीं, लेकिन एकता ने अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' में अनिता को रोल देकर इस तरह की ख़बरों पर विराम लगा दिया।
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह आज बॉलीवुड के उभरते चेहरों में से एक हैं, लेकिन उन्हें पहचान मिलना छोटे पर्दे से शुरू हुई थी। सुशांत को पहचान दिलाने में एकता कपूर का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने ही पहली बार सुशांत को अपने डेली सोप 'किस देश में है मेरा दिल' में ब्रेक दिया था। इस शो से पॉपुलर हुए सुशांत को एकता ने अपने दूसरे पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल दिया और वे रातोंरात ऑडियंस के चहेते बन गए। अभिषेक कपूर की 'काई पो छे' से बड़े पर्दे पर एंट्री लेने वाले सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके' और 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने के बार यह बात स्वीकार की थी कि एकता कपूर एकमात्र महिला हैं, जिन्होनें उनके अंदर एक्टिंग के प्रति विश्वास जगाया।
राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल टीवी के साथ-साथ बड़े पर्दे का भी जाना-पहचाना नाम है। 'सच का सामना' जैसे पॉपुलर रियलटी शो कर चुके राजीव ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'क्या हादसा क्या हकीकत' से की थी। इस दौर में दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन जैसे ही राजीव ने एकता का साथ छोड़ा, वे यह कहते नजर आए थे कि उन्हें एकता के प्रोग्राम पसंद नहीं हैं और वे पब्लिसिटी के लिए उनका नाम इस्तेमाल कर रही हैं। राजीव ने यह भी कहा था कि वे एकता के साथ दोबारा काम करना पसंद नहीं करेंगे। राजीव 'आमिर' (2008), 'टेबल नंबर 21' (2013) और 'फीवर' (2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।







Post a Comment