Header Ads

2 Cr रु. लेकर SRK ने की गुस्सा होने की एक्टिंग! ये है वायरल वीडियो का सच

 हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे इजिप्ट के फेमस कॉमेडियन रमीज गलाल पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि शाहरुख रमीज के अरेबिक प्रैंक शो पर किए गए मजाक के बाद नाराज हो गए थे। लेकिन सच्चाई कुछ और है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सब पहले से प्लान किया गया था। शाहरुख को मिले 2 करोड़ रुपए...
 एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख को इस शो पर जाने के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए थे। 
शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शाहरुख को प्रैंक के बारे में पहले से सब पता था और वे गुस्सा होने की एक्टिंग कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने इस बात को कन्फर्म नहीं किया कि शाहरुख को इसके लिए पैसे मिले थे या नहीं।
दुबई के रेगिस्तान में हुई थी शूटिंग
- रमीज के शो के इस एपिसोड की शूटिंग दुबई के रेगिस्तान में की गई थी।
- प्लान के मुताबिक, टीवी प्रेजेंटर नेशान को उनका इंटरव्यू लेना था। इस दौरान वे डेजर्ट सफारी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सफारी के कंट्रोल खो जाने के बाद वे रेगिस्तान में गिर जाते हैं और रेत में फंस जाते हैं।
- इसी दौरान गिरगिट के कॉस्टयूम में रमीज उनके पास आते हैं, जिसे देखकर शाहरुख बुरी तरह डरने का नाटक करते हैं। बाद में उन्हें गुस्सा होते भी देखा जाता है।