Header Ads

39,000 फीट ऊपर फ्लाइट में ऐसे हुआ बच्चे का जन्म, कंपनी ने दिया ये गिफ्ट


मां के लिए उसके बच्चे का जन्म पूरी जिंदगी न भूलने वाली घटना होती है. कभी-कभी कुछ ऐसा भी संयोग हो जाता है, जिससे सिर्फ मां ही नहीं बल्कि कई लोग इस खूबसूरत घटना के गवाह बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ टेक्सास के डलास में जब एक मां ने हवा में बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. जन्म के बाद बच्चे को एयरलाइन कंपनी ने एक तोहफा भी दिया. एयरलाइन कंपनी ने कहा, यह बच्चा 'उड़ने के लिए पैदा' हुआ है. इसलिए हम उसके बर्थडे वाले महीने में (जून) पूरी जिंदगी के लिए उसे मुफ्त उड़ान की सौगात देते हैं.

दरअसल, क्रिस्टीना पेन्टोन ने फ्लोरिडा के फोर्ट लौडरडेल से टेक्सास के डलास के लिए उड़ान भरी थी. विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद 46 हफ्ते की प्रेगनेंट क्रिस्टीना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. क्रिस्टीना ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि उन्हें आभास भी नहीं था कि समय से चार हफ्ते पहले ही उनके बेटे क्रिस्टोप कार्सटन का जन्म हो जाएगा. क्रिस्टीना ने इसके बाद फ्लाइंट अटेंडेंट को तत्काल ही इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही पायलट ने तुरंत ही इमरजेंसी लैंडिंग का मन बना लिया था, लेकिन 10 मिनट बाद ही पेन्टोन ने हवा में ही एक लड़के को जन्म दिया. जन्म के बाद 'जच्चा और बच्चा' दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.