Wedding album बॉलीवुड एक्ट्रेस की बेटी ने की शादी, नहीं पहुंचा कोई स्टार
एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी की बेटी पिया ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है। पिया ने अपने चाइल्डहुड फ्रेंड क्रिशतीज खेमका ने 10 दिसंबर को दिल्ली में शादी की। इस कपल की वेडिंग ड्रेस भी विरुष्का के डिजाइनर रहे सब्यसाची मुखर्जी ने ही डिजाइन की थी।
- हाल ही में पिया की वेडिंग फोटोज सामने आई हैं। जिसमें वे बहुत लाइट ब्लू कलर की लहंगा पहने नजर आ रही हैं।
- उनका ये लहंगा इंडो-विक्टोरियन पैटर्न का है जिसपर जरदोजी वर्क है।
- नफीसा की बेटी की शादी में कोई बॉलीवुड स्टार नहीं पहुंचा है। हाल ही में सामने आए वेडिंग एल्बम में दूर-दूर तक कोई सेलेब्स नजर नहीं आ रहा है।
- नफीसा बॉलीवुड फिल्मों में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।
- उनकी यादगार फिल्मों में 'जुनून'(1979), 'मेजर साहब'(1998), 'लाइफ इन अ मेट्रो'(2007), 'यमला पगला दीवाना'(2010), 'गुजारिश'(2010) हैं।
- नफीसा ने 1976 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीता था। वहीं वे 1977 में मिस इंटरनेशनल की रनरअप भी रही हैं।

Post a Comment