Header Ads

पपी के साथ इस लड़की के फोटोज, जानें क्यों है चर्चा में



महाकाल मंदिर में एक लड़की के साथ पपी का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नए साल पर ये लड़की अपने पपी को लेकर महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। वह पपी के साथ महाकाल मंदिर परिसर में दिखाई दे रही है। मंदिर के अंदर पपी को इस प्रकार लेकर पहुंचना मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्थाओं और सुरक्षा की पोल खोल रहा है।

नए साल में बाबा महाकाल के दर्शन को 50 हजार से भक्त मंदिर पहुंचे थे। महाकाल दर्शन के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बताया जा रहा है कि शाम की आरती में इंदौर का एक परिवार भी पहुंचा था।

- यहां लाल जैकेट में एक लड़की सफेद रंग के पपी के साथ पहुंची थी। वह मंदिर परिसर में पपी को दुलार रही थी। मंदिर परिसर में इस प्रकार पपी के पहुंचने की जानकारी जब मीडियाकर्मियों को लगी तो उन्होंने पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया। मीडियाकर्मियों ने जब मंदिर परिसर में पपी को लेकर आने का पूछा तो वह गुस्सा होते हुए बोली की यह पपी मुझे परिसर में ही मिला है।