Header Ads

मरीजों के साथ ऐसी फोटोज लेकर बुरी फंसी नर्स, मच गया बवाल



रूस की एक महिला नर्स की फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस नर्स ने ऐसे फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए जिसने मेडिकल सर्विस को कटघरे में ला दिया है। एना किम नाम की इस नर्स ने बीच ऑपरेशन से लेकर मरते हुए पेशेंट्स के साथ सेल्फी ली, जिसके बाद जमकर बवाल मच गया है।

हम उन्हें बेड से बांध देते हैं...



- एमा ने अपने ज्यादातर पोस्ट्स के कैप्शन में लिखा कि हम मरीजों को बेड से बांध देते हैं, कोई बात नहीं यही तो जिंदगी है।



- एना ने अपने कई पोस्ट्स में डॉक्टर्स द्वारा पेशेन्ट्स के साथ किए जाने वाले व्यवहार के बारे में बताया। एना ने लिखा, डॉक्टर्स अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं, कोई जिये या मरे। कोई कितना भी तड़प रहा हो, डॉक्टर्स जिसकी मदद करना चाहें बस उसी की करते हैं।



- एना की तरह काजन नामक एक नर्स भी इस तरह की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। इन्होंने मरीजों के बॉडी पार्ट्स हाथ में रखकर फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दीं।



- एना और काजन की फोटोज सामने आने के बाद मेडिकल सर्विसेज और स्टाफ की पोल खुल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एना के इन फोटोज को लेकर पूछताछ की जा रही है और उन्हें अब जेल भी हो सकती है।



- मरीजों के साथ सेल्फी लेने के मामले में सिर्फ नर्स आगे नहीं हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी फोटोज सामने आई हैं जिसमें डॉक्टर्स बीच ऑपरेशन में सेल्फी ले रही हैं और पीछे पेशेंट नजर आ रहा है। इनमें कई पेशेंट्स के शरीर तक को सोशल मीडिया पर दिखा दिया गया है।