Header Ads

अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या के साथ शेयर की फोटो, कुछ यूं आए नजर


नया साल यानी 2018 शुरू हो गया है। सभी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नए साल का स्वागत जोर-शोर से किया। न्यू ईयर विश करते हुए अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। इस फोटो में जहां बिग बी मुस्करा रहे हैं और उन्होंने सिर पर ग्राउन लगा रखा है। वहीं, दादा को इस तरह देखकर आराध्या आंखे बंद कर जोर से चिल्लाती नजर आ रही हैं।


न्यू ईयर पर अमिताभ बच्चन जूहू स्थित अपने घर के बाहर फैन्स से मिले। बिग बी से मिलने बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे थे। बिग बी से मिलने पहुंचे ज्यादातर फैन्स के हाथ में 2018 का बैनर था। कुछ फैन्स अमिताभ बच्चन के लिए गिफ्ट लेकर भी आए थए तो किसी के हाथ में उनकी फोटो भी थी।