निजी पार्ट में फंसी रिंग, डॉक्टर्स-नर्स न निकाल पाए तो बुलाने पड़े फायरकर्मी
ब्रिटेन में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी रिंग को निकालने के लिए पहले तो उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा लेकिन जब इस मामले में डॉक्टर और नर्स भी कुछ न कर पाए तो...
दस दमकल कर्मियों को बुलाया गया। तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी रिंग को निकाला जा सका। तब जाकर राहत की सांस मिल पाई। दरअसल, एक सेक्स गेम के दौरान शख्स के साथ ऐसा हुआ था। उसके प्राइवेट पार्ट में एक सेक्स टॉय बुरी तरह फंस गया, जिसे वह काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकाल सका।
हार कर उसने अस्पताल में फोन किया। डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल आने को कहा। वह ऐसी हालत में अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर्स और नर्सों ने फंसी रिंग को निकालने की कोशिश की। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी जब वे असफल रहे तो दो अग्निशमन कर्मचारियों को बुलाया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीते शनिवार को सफकर के इप्सविच अस्पताल के एक डॉक्टर ने रात 12 बजकर 35 मिनट पर आपातकाल सेवा को फोन कर इमर्जेंसी सर्विसेज क्रू को बुलवाया।
उन्होंने शख्स के प्राइवेट पार्ट से रिंग निकालने के लिए लूब्रिकेंट्स से लेकर हाइड्रॉलिक उपकरणों तक का इस्तेमाल किया। तकरीबन 4 घंटे मशक्कत करने के बाद भी जब कामयाबी नहीं मिली इसके बाद में एक दूसरे फायर क्रू को बुलाया गया। खूब माथापच्ची के बाद में रिंग काटे जाने का निर्णय लिया गया। लेकिन इसमें काफी रिस्क भी था।
प्रवक्ता ने बताया, 'फायर क्रू ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसे रिंग को आखिरकार काट कर निकाला। यह रिंग एक छोटे से उपरण से काटी जा सकी। हम इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।'
बाद में बड़ी ही मुश्किल से रिंग को काटा गया तब जाकर इस मुसीबत से छुटकारा मिला पाया। क्रू सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वापस फायर स्टेशन पहुंचा।
इस ऑपरेशन के बाद में मरीज को आगे इलाज की जरूरत पड़ी या नहीं, इस बात का पता नहीं चल पाया। गौरतलब हो लंदन फायर ब्रिगेड को हाल ही में इस तरह के वाकयों में मदद के लिए पहले भी बुलाया गया है।
ऐसे मामले का निपटारा किए जाने के बाद से उनके पास आने वाली कॉल्स में इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक फायरफाइटर्स ने साल 2016 में इस तरह के 9 मामलों का समाधान किया।






Post a Comment