Header Ads

न्यू ईयर पर लड़के-लड़कियों ने मचाया गदर, सड़क पर दिखा ऐसा माहौल


दुनियाभर में नए साल का जश्न अब भी जारी है। यूके में न्यू ईयर ईव पर खराब मौसम के बावजूद यंगस्टर्स ने जमकर गदर मचाया। एडिनबर्ग में बारिश के बीच लड़के-लड़कियां पार्टी करते और सड़क पर हुडदंग करते दिखे। कुछ जगहों पर मारपीट की नौबत भी आ गई, जिसे इमरजेंसी सर्विस में तैनात सिक्युरिटी स्टाफ ने सुलझाया। ए

- लंदन में नया साल शुरू होने के एक घंटे में ही लंदन एंबुलेंस सर्विस के पास पेशेन्ट्स की ओर से 337 इमरजेंसी कॉल आ चुके थे। इनमें ज्यादातर मरीज एल्कोहल के होने वाली परेशानी और चोट वाले थे। 
- सेंट जॉन एंबुलेंस ने बताया कि उन्होंने न्यू ईयर की शाम को सेंट्रल लंदन में 295 मरीजों का इलाज किया। इनमें से कुछ को मामूली चोट के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 


- ऑपरेशन के डिप्टी डायरेक्टर पॉलिन क्रैनमर ने कहा, 31 दिसंबर की रात हमारे लिए बहुत बिजी थी और हमने एक घंटे में 400 से ज्यादा कॉल अटैंड की, जबकि सामान्य तौर पर हम 250 कॉल लेते हैं। 
- क्रैनमर ने कहा कि जो यंगस्टर्स न्यू ईयर ईव के बाद अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें हेल्थकेयर सर्विस में जाने की सलाह दे रहे हैं। 


- ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के सिटी सेन्टर डिवीजन ने कहा, कई लोगों को असॉल्ट और हिंसा के आरोप में अरेस्ट भी किया गया है। 

- न्यू ईयर इवेंट में अकेले एडिनबर्ग की सड़कों पर ही करीब डेढ़ लाख लोग सड़कों पर थे। लंदन के थेम्स नदी के पास भी आतिशबाजी देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे।