Header Ads

इस पोर्न स्टार के साथ रामगोपाल वर्मा ने साइन की अगली फिल्म, सामने आया पोस्टर


 रामगोपाल वर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म एक एडल्ट स्टार के साथ कर रहे हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म 'God, Sex and Truth' के लिए रामगोपाल ने पोर्न स्टार मिया मेल्कोवा को साइन किया है और वो इसकी शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर सामने आया है, जो बहुत ही बोल्ड है। इसके फर्स्ट लुक में मिया न्यूड बैठी हुई हैं लेकिन फिल्ममेकर ने इन्हें बहुत ही आर्टिस्टिक तरीके से कवर कर रखा है।

सोर्स की मानें तो इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 16 तारीख को रिलीज होने वाला है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रामगोपाल ने अपनी फिल्म में इतना बोल्ड कंटेंट दिखाया हो। इससे पहले भी ये अपनी वेब सीरीज 'Guns and Thighs' में फुल फ्रंटल न्यूडिटी दिखा चुके हैं।


- रामगोपाल ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मिया 'God, Sex and Truth' की शूटिंग का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा था। मैंने कभी सनी लियोनी के साथ काम नहीं किया लेकिन इस फिल्म का शूटिंग एक्सपीरियंस मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा।'