चीन ने कर दिखाया ऐसा करिश्मा दंग हुई पूरी दुनिया, अब कौन देगा इसे टक्कर
नए ईजाद की वजह से सुर्खियों में रहने वाले चीन ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस करिश्मे से न सिर्फ पूरी दुनिया दंग रह गई है बल्कि इसके बारे में जानने के लिए परेशान भी है कि इन्हें आखिर ये आइडिया आया कहां से। आप भी देखेंगे तो बस देखते ही रह जाएंगे...
आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां दुनिया की पहली अनोखी सड़क तैयार की गई है। इस मामले में चीन को टक्कर देने वाला फिलहाल कोई मौजूद नहीं है। यहां दुनिया का पहला सोलर एक्सप्रेस-वे शुरू किया गया है। कहा जा रहा है कि इस सड़क पर गाड़िया दौड़ती रहेंगी और बिजली बनती रहेगी।
यह पूर्वी चीनी प्रांत शानडोंग की राजधानी जिनान में है। एक किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें लगे मजबूत धातु के जरिये सूर्य का प्रकाश आसानी से पहुंच सकेगा। 5,875 वर्गमीटर में लगे इन पैनल से एक साल में करीब दस लाख किलोवाट ऊर्जा होगी।
क्वीलु ट्रांसपोटेशन डेवलपमेंट ग्रुप के मुताबिक, इससे आठ सौ घरों में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इस बिजली से हाईवे की रोड लाइट, साइनबोर्ड, सर्विलांस कैमरे और इंटरनेट सेवा चलाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह सौर हाईवे अभी परीक्षण के दौर में है। इसे बीस साल के लिए डिजाइन किया गया है।
सड़क के नीचे सोलर पैनल लगाने से सोलर फार्म बनाने में लगने वाली जमीन बचेगी। वहीं जहां बिजली की जरूरत होगी, ठीक वहीं सड़कों के नीचे सोलर पैनल लगाकर बिजली की हस्तांतरण दूरी को भी कम किया जा सकता है।
यह पारदर्शी सड़क तीन परत में बनाई गई है। पहले कंकरीट की परत, दूसरे में पतले सिलिकॉन के पैनल और सबसे नीचे वॉटरप्रूफ परत है।


Post a Comment