Header Ads

50% सेल वाली दुकान पर दिखे विराट-अनुष्का, फैन्स ने लिए मजे



टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका में है। यहां उसे 5 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले ब्रेक में कप्तान विराट कोहली वाइफ अनुष्का के साथ घूमते और शॉपिंग करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सेलिब्रिटी कपल की एक फोटो में 50 परसेंट सेल नजर आ रही है। इस फोटो पर फैन्स ने कई फनी कमेंट्स किए।



- एक फैन ने कमेंट किया, भले ही हसबैंड विराट कोहली हो, लेकिन महिलाओं को 50% सेल ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। एक अन्य फैन ने लिखा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है, फिर भी 50% सेल में शॉपिंग कर रहे हैं।

- इस फोटो में विराट और अनुष्का के साथ शिखर धवन की वाइफ आयशा भी नजर आ रही हैं।

- गौरतलब है कि विराट, धवन, भुवनेश्वर सहित कई इंडियन्स क्रिकेटर्स की वाइफ इस टूर पर उनके साथ हैं।