Header Ads

ये लड़की चाहती है Whisper पैड का नाम बदलना, जानिए क्या है वजह


तरक्की के लिए ज़रूरी होता है कि बदलते वक्त के साथ हमें अपनी सोच बदलनी चाहिए. कई मामलों में हमने सालों से चले आ रहे कई ऐसे ट्रेडिशन्स को बदला है जो असल में प्रथा के नाम पर किसी सजा से कम नहीं थी. चाहे वो लड़कियों का घर से निकलकर बाहर काम करना हो या उन्हें उंची से उंची शिक्षा देनी हो, इन बदलावों ने तरक्की को ही बुलावा दिया है. ऐसे ही बदलाव की कोशिश सेनेटरी पैड को लेकर शुरू करने की पहल हो रही है. इस पहल का क्रेडिट जाता है Bengaluru की Shreya Gupta को.


असल में Shreya ने हाल ही में change.org पर एक पेटिशन डाला है जिसमें सेनेटरी पैड Whisper का नाम बदलकर Roar रखने की बात कही है. इनके हिसाब से इस नाम से ऐसा लगता है जैसे मेन्स्ट्रूऐशन के बारे खुलकर बात करना सही नहीं होता है. इनके हिसाब से ये ब्रैंड अपना नाम बदलकर ना सिर्फ लोगों को इसके प्रति सोच बदलने में मदद करेगा, बल्कि ये बदला नाम अपने आप में ही काफी लिबरल और पावरफुल होगा. वाकई में इनकी ये सोच काबिले तारीफ है और इन्हें जमकर सपोर्ट मिल रहा है. अब तक इस पेटिशन से 84 लोग जुड़ चुके हैं. इस पेटिशन के साथ एक वीडियो भी है जिसमें दो लड़कियां इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. आपका इसके बारे में क्या ख्याल है?