चुन्नी से लिपटकर SDM ऑफिस पहुंचा जहरीला सांप
दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में अचानक एक जहरीले सांप के घुसने से हड़कंप मच गया। सांप को देखते ही दफ्तर के सभी कर्मचारी बाहर निकल गए, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा। हालांकि गनीमत यह रही कि उस जहरीले सांप ने किसी को काटा नहीं। बाद में वन्यजीव विभाग के कर्मचारियों ने सांप को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि मामला गुरुग्राम के एसडीएम भारत भूषण गोगिया के कार्यालय का है। जहां सोमवार दोपहर 1 बजे एक जहरीले सांप देखा गया। इससे घबराए कर्मचारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल आए। इसके बाद सूचना वन्यजीव विभाग को दी गई। बताया गया कि किसी महिला की चुन्नी में सांप लिपटकर यहां तक पहुंचा। महिला पेंशन या किसी अन्य काम के लिए एसडीएम कार्यालय में आई। उसे अपनी चुन्नी में कुछ भारीपन-सा महसूस हुआ तो उसने उसे झाड़ा तो उससे लिपटा सांप एसडीएम ऑफिस में पहुंच गया।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची वन्जजीव विभाग की टीम ने कुछ देर बाद एसडीएम ऑफिस से सांप को पकड़ लिया। वन्यजीव विभाग के मुताबिक यह सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का है। इसकी लंबाई करीब ढाई फीट है। सर्दी के मौसम में सांप छिप जाते हैं। यह भी छिपने की जगह ढूंढ रहा था ताकि स्वयं को सुरक्षित किया जा सके।
यह बेहद ही जहरीली प्रजाति का सांप होता है जिसके काटने का किसी को भी पता नहीं लगता। इसे काबू करने के बाद देर शाम अरावली के जंगलों में छोड़ दिया गया।


Post a Comment